नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को वापस वतन लौट आई. देश की बेटी का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर जुट गए. जहां से वह खुली गाड़ी में अपनी 'छोरी' को लेकर हरियाणा के चरखी दादरी जिले के लिए रवाना हुए. विनेश के इस दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. लोगों का उनके प्रति प्यार को देखकर पहलवान ने अपने गांव पहुंचकर संन्यास से वापसी करने का हिंट दे दिया.
संन्यास से वापसी कर सकती हैं विनेश
लोगों के इतने अधिक प्यार और भव्य स्वागत से भाव-विभोर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से वापसी के संकेत दिए हैं. अपने गांव पहुंचने पर विनेश ने कहा, 'यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है. इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी'. उनके इस बयान से यह माना जा रहा है कि पहलवान कुश्ती मैट पर वापसी कर सकती है.
अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है
विनेश फोगाट ने अपने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं. यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी'.