नई दिल्ली:भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में राजनीति के मैदान पर उतर चुके हैं. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले क्रांग्रेस पार्टी ज्वाइंन की और अब जुलाना सीट से क्रांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रही हैं. विनेश ने सीनियर पत्रकार अजीत अंजुम के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में हुए अपने डिसक्वालीफिकेशन पर बड़ा बयान दिया है.
क्या ओलंपिक में राजनीति का शिकार हुईं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ओपंलिक में 50 क्रिग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी थी. इसके साथ ही वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं थीं. फाइनल से एक दिन पहले उनका वजन उनकी वर्ग कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उन्होंने प्रतियोगिता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश का वजन रात में लगभग 2 किलो से ज्यादा हो गया था, उन्होंने इस वजन को कम करने के लिए रात भर मेहतन की और डिहाइड्रेशन के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां विनेश से भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा मिलने पहुंची थी. अब विनेश ने पीटी ऊषा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेसलर ने कहा, '50 किग्रा के फाइनल के दिन वजन मापने के बाद मैं अस्पताल में भर्ती हुई, तब पीटी उषा मुझसे मिलने आई लेकिन उनसे कोई सहायता नहीं मिली. 30 वर्षीय विनेश ने ये भी कहा कि, वो राजनीति में शामिल होने के कारण अब कुश्ती जारी नहीं रख पाएंगी'.