दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट को मदद मांगने के बाद तत्काल मिला स्पेन के लिए शेंगेन वीजा - Vinesh Phogat

Vinesh Phogat को स्पेन के लिए शेंगेन वीजा पाने में काफी दिक्कतों का समना करना पड़ा रहा था, इसके बाद उन्होंने खेल मंत्री और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई और इसके बाद उनकी तत्काल मदद की गई. पढ़िए पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:15 PM IST

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट (ANI photos)

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट मैड्रिड में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए वीज़ा मिल गया है. विनेश ने बुधवार को मैड्रिड में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए स्पेन के लिए शेंगेन वीज़ा पाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. उन्हें मैड्रिड में 2024 में स्पेन के ग्रैंड प्रिक्स में हिस्सा लेना था, जिसके लिए उन्हें आज उड़ान भरनी थी. लेकिन उनके वीज़ा की स्थिति साफ नहीं थी, ऐसे में उन्होंने भारत के खेल मंत्री और अन्य अधिकारियों से मदद का अनुरोध किया और उनके इस अनुरोध पर उनकी तुरंत मदद की गई.

विनेश फोगाट को मिला वीज़ा
विनेश फोगाट ने मदद मिलने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे अभी-अभी अपना शेंगेन वीज़ा मिल गया है. मैं उन सभी अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी जल्दी वीज़ा दिलवाने में मदद की है. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, विदेश मंत्रालय और अन्य अधिकारियों का शुक्रिया'.

वीज़ा के लिए विनेश ने लगाई थी मदद की गुहार
इससे पहले विनेश फोगाट ने लिखा, 'प्रिय अधिकारियों, मैं तत्काल मदद के लिए अनुरोध कर रही हूं. मैंने 24 जून को बैंगलोर में अपने शेंगेन वीज़ा के लिए आवेदन किया था. मुझे 6 जुलाई को स्पेन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए आज रात निकलना है, लेकिन वीज़ा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अनुरोध है कि खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, विदेश मंत्रालय और अन्य अधिकारी मेरी मदद करें.

विनेश स्पेन के ग्रैंड प्रिक्स में भाग लेने से पहले 1 वीक तक अभ्यास करेंगी और इसके बाद वो ओलंपिक खेलों से पहले फ्रांस जाएंगी. स्पेन के मैड्रिड में टूर्नामेंट 5 से 7 जुलाई तक होगा. इस प्रतियोगिता में महिलाओं का इवेंट 6 जुलाई को खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :पेरिस ओलंपिक से पहले भारत की स्टार महिला पहलवान को 2 हफ्ते आराम की मिली सलाह
Last Updated : Jul 3, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details