Watch: दिल्ली एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोईं विनेश फोगाट, भावुक वीडियो हुआ वायरल - Vinesh Phogat got Emotional - VINESH PHOGAT GOT EMOTIONAL
Vinesh Phogat got Emotional : पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल में अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हाथ वापस वतन लौटी पहलवान विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फूट-फूट कर रोने लगीं. विनेश का यह वीडियो आपको भावुक कर देगा.
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद अयोग्य ठहराए जाने के बाद स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को वापस दिल्ली पहुंची. वतन वापसी पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत में हजारों की संख्या में उनके गांव के लोग एयरपोर्ट पर जुट गए. मेडल के बिना पेरिस से वापस लौटी भारत की बेटी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए शानदार स्वागत को देखकर इमोशनल हो गई.
एयरपोर्ट पर फूट-फूटकर रोईं विनेश कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल से वंचित रहीं भारतीय पहलवान दुखी मन से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं. उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इस दौरान विनेश अपने पुराने साथी पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगीं. बजंरग और साक्षी ने विनेश का ढांढस बढ़ाया और उन्हें एक चैंपियन होने का अनुभव कराया. विनेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चरखी दादरी तक किया रोड शो दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश ने हरियाणा के चरखी दादरी जिले में स्थित अपने गांव बलाली तक की खुली जीप में रोड शो किया. इस दौरान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के साथ कई दोस्त उनके साथ रहे. सड़कों की दोनों ओर मौजूद लोगों की भीड़ ने देश की बेटी के समर्थन में उनकी हौसलाअफजाई की. फाइनल तक पहुंचकर इतिहास बनाने वाली इस चैंपियन पहलवान पर सभी को नाज है.
वह हमेशा हमारी चैंपियन रहेगी लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग, जिन्होंने पेरिस में भारतीय दल के शेफ डे मिशन के रूप में काम किया, ने पेरिस एयरपोर्ट पर फोगाट के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें चैंपियन बताया. वे दोनों दिल्ली वापस जाने वाली एक ही फ्लाइट में थे. नारंग ने एक्स पर लिखा, 'वह पहले दिन से ही चैंपियन के रूप में खेल गांव में आई थी और वह हमेशा हमारी चैंपियन रहेगी. कभी-कभी एक अरब सपनों को प्रेरित करने के लिए ओलंपिक मेडल की आवश्यकता नहीं होती है. विनेश फोगाट आपने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. आपके साहस को सलाम'.