नई दिल्ली : ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. यह घटनाक्रम 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बाद हुआ है. वरिष्ठ राजनीतिक हस्ती के साथ उनकी चर्चा के बाद उनके राजनीति में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थीं.
विनेश और बजरंग ने जॉइन की कांग्रेस
भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान दोनों पहलवानों ने पार्टी का धन्यवाद किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मल्लिकार्जुनखड़गे से की मुलाकात
कांग्रेस पार्टी ज्वाइंन करने से पहले बजरंग और विनेश दोनों ने कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की. खड़गे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात. हमें आप दोनों पर गर्व है'.