उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (ETV BHARAT) देहरादून: उत्तराखंड में UPL(uttarakhand premier league) की तारीखों का आगाज हो गया है. UPL(uttarakhand premier league) के आयोजक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और एसएस स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने इस संबंध में शनिवार 31 अगस्त को जानकारी साझा की.उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरिमनी पर पंजाबी सिंगर और पूर्व क्रिकेटर हार्डी संधू परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी.
15 से 22 सितंबर तक होगा UPL: उत्तराखंड में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग 15 से 22 सितंबर 2024 तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग IPL के तर्ज पर होने जा रहा उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL का भव्य आयोजन किया जाएगा. कल से UPL के लिए ऑक्सन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL का आयोजन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन CAU और IPL का अनुभव रखने वाली से एसएस पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट इवेंट कंपनी करने जा रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में आठ अलग-अलग टीम में हिस्सा ले रही हैं. जिसमें से पांच मैन और तीन वूमेन टीम हैं. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भाग लेने वाली पांच फ्रेंचाइजी टीम नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर, पिथौरागढ़ हरिकेन, UNS इंडियन, हरिद्वार स्प्रिंग एलमस हैं. आयोजकों ने बताया सभी कॉम्पिटेटिव टीमों को अपनी टीम तैयार करने के लिए समान मौका दिया गया है. पांच पुरुष टीमों में मार्की खिलाड़ीयों में आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुणाल चंदेला, आदित्य तरे और आर समर्थ है. तीन महिला टीमों के लिए एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी तीन प्रमुख वूमेन प्लेयर हैं.
विनिंग टीम को 25 लाख का कैश प्राइज: माहिम वर्मा ने बताया विजेता टीम को 25 लाख रुपए, रनर अप टीम को 15 लख रुपए, महिला विनिंग टीम को 7 लाख रुपए और रनर टीम को 3लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा. इसके अलावा लीग में मैन ऑफ द सीरीज और वूमेन ऑफ द सीरीज को जय हिंद इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड उधम सिंह नगर की ओर से एक हाई स्पीड मोटरसाइकिल और एक हाई स्पीड स्कूटर दिया जाएगा. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के सभी मैच सोनी चैनल के ओटीटी पर देखे जा सकेंगे. देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान एंट्री फ्री रहेगी.
पढे़ं-PL vs UPL! कौन है असली UPL, उत्तराखंड में किसे भेजा जा रहा है नोटिस? - UPL VS UPL in Uttarakhand