उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स: पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड, केरल, दिल्ली और असम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह - NATIONAL GAMES 2025

हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स को देखने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की जीत पर दशकों में खुशी.

Haldwani International Stadium Football Match
हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा फुटबॉल मैच (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 6:58 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 7:27 AM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): राष्ट्रीय खेल के तहत हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय और मिनी स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन चल रहा है. बीते दिन फुटबॉल मैच के चार मुकाबले खेले गए, जिसमें केरल, दिल्ली, असम, उत्तराखंड ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने सोमवार को हुए मुकाबले में गोवा को 4-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गोवा और उत्तराखंड का बहुत ही रोमांचकारी मैच खेला गया. राष्ट्रीय खेलों में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने शानदार वापसी करते हुए 4-1 से गोवा को हरा दिया. पहले 24 मिनट में ही उत्तराखंड ने शानदार दो गोल दाग उत्तराखंड की टीम ने बढ़त बनाई. इसके बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कुल चार गोल किए, जबकि गोवा केवल एक गोल कर पाया. अब तक उत्तराखंड इस प्रतियोगिता में मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन उत्तराखंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए गोवा को चार एक से हराया. इसी के साथ उत्तराखंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी हजारों लोग बने. उत्तराखंड का मैच देखने के लिए हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे.

नेशनल गेम्स फुटबॉल टूर्नामेंट में कई टीमें पहुंची सेमीफाइनल में (Video-ETV Bharat)

बीते दिन मिनी स्टेडियम में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर ने दिल्ली को 2-0 से हरा दिया. लेकिन दिल्ली की टीम पिछले दो मैचों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि सर्विसेज और केरल के फुटबॉल मैच खेला गया, जहां केरल की टीम ने 3-0 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल जगह बनाई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मिजोरम और असम के बीच मैच खेला गया, जिसमें मिजोरम ने 3-0 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल के मद्देनजर फुटबॉल, स्विमिंग, खो-खो और ट्रायथलोन समेत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं हो रही हैं. खेल का आयोजन 14 फरवरी तक किया जाएगा. खेल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
पढे़ं-15 साल के जोनाथन ने बोर्ड एग्जाम से पहले जीता GOLD, ओलंपियन सरबजोत को हराया, पहले ही नेशनल गेम्स में 'धमाका'

Last Updated : Feb 4, 2025, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details