देहरादून:उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आज चौथा दिन है. आज अल्मोड़ा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी हैं. आज की खेल स्पर्धाओं को लेकर फिक्चर जारी कर दिया गया है. हम आपको आज होने वाली सभी स्पर्धाओं का बारे में डिटेल से बताते हैं.
38वें राष्ट्रीय खेलों में आज 31 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिताओं में सुबह 9:00 बजे से 12:30 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में शूटिंग की प्रतियोगिता होनी है. ये प्रतियोगिता सुबह 9 बजे शुरू हो गई है. इसमें 10:00 बजे 10 मीटर एयर राइफल पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल होगा. इसके बाद अन्य कैटिगरी की प्रतियोगिताएं होनी हैं.
बैडमिंटन में आज का दिन महत्वपूर्ण: बैडमिंटन के लिहाज से उत्तराखंड के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि उत्तराखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें आज सेमीफाइनल खेलेंगी. मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में आज सुबह पहले महिला टीमों में 10:00 बजे से असम vs उत्तराखंड और हरियाणा vs गुजरात का मैच होना है. शाम को 4:00 बजे पुरुष टीमों में उत्तराखंड vs राजस्थान और कर्नाटक vs छत्तीसगढ़ के सेमीफाइनल मैच होने हैं.
वुशु में गोल्ड पक्का होने की उम्मीद:आज खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में सुबह 10:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिताएं हैं. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के कंचनजंगा हाल में ये प्रतियोगिताएं होंगी. वुशु के लिहाज से भी आज उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि आज उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी मेडल के लिए खेलेंगे.
देहरादून में खेला जाएगा स्क्वैश:सुबह 9 बजे से 12 बजे स्क्वैश कोर्ट देहरादून में महिला पुरुष टीम के क्वार्टर फाइनल होने हैं. वहीं शाम को 3:00 बजे से 6:00 बजे तक महिला पुरुष के 16 इंडिविजुअल्स राउंड होने हैं.
बास्केटबॉल में दोपहर 3 बजे उत्तराखंड वुमेन टीम का मैच, शाम 5 बजे पुरुष टीम सर्विसेज से भिड़ेगी:देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के भागीरथी हॉल में बास्केटबॉल 5x5 के मैच में सुबह 10:00 बजे मध्य प्रदेश vs राजस्थान, 12:00 बजे पंजाब vs दिल्ली, 5 बजे उत्तराखंड vs सर्विस और तमिलनाडु vs कर्नाटक की पुरुष टीम के बीच होने हैं. महिला टीमों में 12 बजे कर्नाटक vs तमिलनाडु, 3 बजे उत्तर प्रदेश vs उत्तराखंड और केरल vs पंजाब के मैच होने हैं.
साइकिलिंग इवेंट:रोड साइकिलिंग इवेंट आज रुद्रपुर के रेडिसन होटल के समीप सड़क पर शुरू हो चुकी है. सुबह 7:00 बजे 12 किलोमीटर मेन रेस हो चुकी है. सुबह 10:30 बजे 60 किलोमीटर वुमेन रेस होनी है और 12:30 बजे अवॉर्ड सेरेमनी होनी है.
रग्बी:रग्बी मैच के आज देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सुबह 10:00 बजे से लेकर के शाम 5:00 बजे तक महिला-पुरुष के पहले चार मैच नॉकआउट, चार मैच सेमीफाइनल्स, चार प्लेसमेंट और फिर दो मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए होंगे. वहीं आखिरी के दो मैच मैन वुमेन के गोल्ड मेडल के लिए होने हैं.
वेटलिफ्टिंग: वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मेन हॉल में सुबह 11:00 बजे से 5:00 बजे तक होनी है. इसमें 5 अलग-अलग मैच 55kg महिला, 67kg पुरुष, 59kg महिला, 73kg पुरुष और 64kg महिला में होने हैं.
वॉलीबॉल:वॉलीबॉल के मैच शिवालिक हॉल रुद्रपुर में दोपहर 12:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होने हैं. इन मैचों में महिला टीमों के मैच 12:00 बजे राजस्थान vs चंडीगढ़ महिला, 2:00 बजे तमिलनाडु vs वेस्ट बंगाल, 4:00 बजे केरल vs कर्नाटक, और 6:00 उत्तराखंड vs हिमाचल प्रदेश का होना है. तो वहीं पुरुष टीमों में 2:00 बजे हरियाणा vs सर्विसेज, 4:00 केरल vs कर्नाटक, 6:00 बजे उत्तराखंड vs तमिलनाडु और 8:00 पंजाब vs राजस्थान का मैच होना है.