ETV Bharat / sports

ये हैं उत्तराखंड के 'गोल्डन' खिलाड़ी, नेशनल गेम्स में जीते 24 स्वर्ण पदक, रैंकिंग में जबरदस्त सुधार - 38TH NATIONAL GAMES 2025

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने झटके 24 गोल्ड मेडल, सातवें नंबर पर बनाई जगह.

38TH NATIONAL GAMES 2025
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 10:23 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 7:18 PM IST

देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 103 मेडल अपने नाम किए हैं. 103 मेडल में 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं, पदक सूची की बात करें, तो उत्तराखंड पदक सूची में 25वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल: उत्तराखंड ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में 6 गोल्ड, कैनोइंग-कयाकिंग में 5 गोल्ड, बॉक्सिंग में 3 गोल्ड, एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में 2- 2 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जबकि वुशु, योगासन, कुश्ती और लॉन बॉल में 1- 1 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं.

38TH NATIONAL GAMES 2025
प्रियांशु, योगा गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड को मिले 6 गोल्ड: मॉडर्न पेंटाथलॉन में इंडिविजुअल (लेजर रन) मेन-वूमेन में ममता खाती और सक्षम सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. आदित्य ने पुरुष इंडिविजुअल (ट्राईथल) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं टीम इवेंट (महिला) में ममता खाती, मोनिका और मंजू गोस्वामी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. टीम इवेंट (पुरुष) में नीरज, सक्षम और लाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, मिक्स टीम इवेंट में सक्षम और ममता ने भी गोल्ड मेडल झटका है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
निवेदिता कार्की, बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

कैनोइंग-कयाकिंग में उत्तराखंड को मिले 5 गोल्ड: कैनोइंग-कयाकिंग में रीना सैन ने स्लालोम(महिला C1) इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. प्रभात कुमार ने पुरुष स्प्रिंट K1 (1000 मीटर) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. मीरा दास ने महिला स्प्रिंट C1(200 मीटर) और फेरेम्बन सोनिया देवी ने महिला स्प्रिंट K1 (500 मीटर) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, टीम इवेंट की K2 (500 मीटर) प्रतियोगिता में रोजी और सोनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
अंकिता ध्यानी, एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

बॉक्सिंग में उत्तराखंड को मिले 3 गोल्ड मेडल: पिथौरागढ़ में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता कार्की ने वूमेन फ्लाई फाइट 48-50kg में गोल्ड मेडल हासिल किया है, कपिल पोखरिया ने पुरुष हैवीवेट 86-92kg में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, जबकि पुरुष सुपर हैवीवेट 92+kg में नरेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
उन्नति शर्मा, जूडो गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में उत्तराखंड को 2- 2 गोल्ड मेडल: नेशनल गेम्स के मुख्य इवेंट एथलेटिक्स की बात करें तो उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने तीन अलग-अलग एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जिसमें उन्होंने 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टेपलचेज में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मोनाल हाल में हुई जूडो प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग से नीचे पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ रावत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं 63 किलो वर्ग से नीचे महिला वर्ग में उन्नति शर्मा ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा ताइक्वांडो में पूजा ने अंडर 57kg में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. नितेश ने भी अंडर 63kg में गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
आदित्य नेगी, पेंटाथलॉन गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

वुशु, योगासना ,कुश्ती और लॉन बॉल में उत्तराखंड को 1- 1 गोल्ड मेडल: उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल वूशु के ताउलु में तपस ने दिलवाया है. योगासन के टीम इवेंट (पुरुष) में उत्तराखंड की टीम अजय, हर्षित प्रियांशु, शशांक और रोहित ने गोल्ड मेडल जीता है. लॉन बॉल में उत्कृष्ट द्विवेदी ने अंडर 25 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं हरिद्वार में चल रही रेसलिंग प्रतियोगिता में उत्तम राणा ने भी गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
हर्षित भाटी, योगा गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)
38TH NATIONAL GAMES 2025
पूजा, ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

देहरादून (धीरज सजवाण): उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है. राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 103 मेडल अपने नाम किए हैं. 103 मेडल में 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. वहीं, पदक सूची की बात करें, तो उत्तराखंड पदक सूची में 25वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल: उत्तराखंड ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में 6 गोल्ड, कैनोइंग-कयाकिंग में 5 गोल्ड, बॉक्सिंग में 3 गोल्ड, एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में 2- 2 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं, जबकि वुशु, योगासन, कुश्ती और लॉन बॉल में 1- 1 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं.

38TH NATIONAL GAMES 2025
प्रियांशु, योगा गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

मॉडर्न पेंटाथलॉन में उत्तराखंड को मिले 6 गोल्ड: मॉडर्न पेंटाथलॉन में इंडिविजुअल (लेजर रन) मेन-वूमेन में ममता खाती और सक्षम सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. आदित्य ने पुरुष इंडिविजुअल (ट्राईथल) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं टीम इवेंट (महिला) में ममता खाती, मोनिका और मंजू गोस्वामी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. टीम इवेंट (पुरुष) में नीरज, सक्षम और लाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, मिक्स टीम इवेंट में सक्षम और ममता ने भी गोल्ड मेडल झटका है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
निवेदिता कार्की, बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

कैनोइंग-कयाकिंग में उत्तराखंड को मिले 5 गोल्ड: कैनोइंग-कयाकिंग में रीना सैन ने स्लालोम(महिला C1) इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. प्रभात कुमार ने पुरुष स्प्रिंट K1 (1000 मीटर) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. मीरा दास ने महिला स्प्रिंट C1(200 मीटर) और फेरेम्बन सोनिया देवी ने महिला स्प्रिंट K1 (500 मीटर) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं, टीम इवेंट की K2 (500 मीटर) प्रतियोगिता में रोजी और सोनिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
अंकिता ध्यानी, एथलेटिक्स गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

बॉक्सिंग में उत्तराखंड को मिले 3 गोल्ड मेडल: पिथौरागढ़ में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निवेदिता कार्की ने वूमेन फ्लाई फाइट 48-50kg में गोल्ड मेडल हासिल किया है, कपिल पोखरिया ने पुरुष हैवीवेट 86-92kg में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है, जबकि पुरुष सुपर हैवीवेट 92+kg में नरेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
उन्नति शर्मा, जूडो गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो में उत्तराखंड को 2- 2 गोल्ड मेडल: नेशनल गेम्स के मुख्य इवेंट एथलेटिक्स की बात करें तो उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने तीन अलग-अलग एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जिसमें उन्होंने 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टेपलचेज में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मोनाल हाल में हुई जूडो प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग से नीचे पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ रावत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं 63 किलो वर्ग से नीचे महिला वर्ग में उन्नति शर्मा ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा ताइक्वांडो में पूजा ने अंडर 57kg में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. नितेश ने भी अंडर 63kg में गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
आदित्य नेगी, पेंटाथलॉन गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

वुशु, योगासना ,कुश्ती और लॉन बॉल में उत्तराखंड को 1- 1 गोल्ड मेडल: उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल वूशु के ताउलु में तपस ने दिलवाया है. योगासन के टीम इवेंट (पुरुष) में उत्तराखंड की टीम अजय, हर्षित प्रियांशु, शशांक और रोहित ने गोल्ड मेडल जीता है. लॉन बॉल में उत्कृष्ट द्विवेदी ने अंडर 25 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. वहीं हरिद्वार में चल रही रेसलिंग प्रतियोगिता में उत्तम राणा ने भी गोल्ड मेडल जीता है.

38TH NATIONAL GAMES 2025
हर्षित भाटी, योगा गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)
38TH NATIONAL GAMES 2025
पूजा, ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2025, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.