नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 से पहले सह मेजबान यूएसए ने बांग्लादेश को हराकर सनसनी पैदा कर दी. 2 जून से टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है इस विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहे हैं. इस विश्व कप से पहले यूएस ने बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. मंगलवार को टेक्सास में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए जिसके जवाब में यूएसए ने 19.3 ओवर में 156 रन बना दिए.
यूएसए की तरफ से इस मुकाबले में मुंबई में जन्मे भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी हरमीत सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए और न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (नाबाद 34) के साथ छठे विकेट के लिए 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत यूएसए ने बांग्लादेश को हरा दिया है. बता दें कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल अपने देश के लिए क्रिकेट छोड़कर यूएसए के लिए खेल रहे हैं.