लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में सोमवार की रात खेले गए मुकाबले के दौरान एक समय कानपुर सुपरस्टार्स की टीम 50 रन के भीतर 6 विकेट गंवा चुकी थी. उसका 100 रन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल लग रहा था. ऐसे समय में कप्तान समीर रिजवी ने 89 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद रिजवी ने शानदार कप्तानी करते हुए बेहतर गेंदबाजी परिवर्तन किया. नतीजेतन लखनऊ फॉल्कंस की टीम 3 रन से यह मुकाबला हार गई.
कानपुर ने लखनऊ को 3 रनों से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी और 3 रनों से मैच हार गई. कानपुर की ओर से शुभम मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
कानपुर सुपरस्टार्स के गेंदबाजों ने ढहाया कहर
157 रन के स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही और हर्ष त्यागी बिना कोई रन बनाए मोहसिन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद में समर्थ सिंह ने 13 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. जबकि प्रियम गर्ग ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद में आराध्य यादव ने 21 गेंद में 22 रन बनाए. बाकी सभी बल्लेबाज छोटे-छोटे योगदान करते रहे. मगर लखनऊ की टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई. वहीं, कानपुर की ओर से शुभम मिश्रा ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. विनीत पवार को 2 और मोहसिन खान को 1 सफलता हाथ लगी.