नई दिल्ली : UFC के दिग्गज फाइटर खबीब नूरमगोमेदोव एक विवादित घटना में फंस गए हैं. उन्हें फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर स्टाफ से विवाद हुआ था. रूसी MMA फाइटर अपने साथियों के साथ यूनाइटेड स्टेट्स में यात्रा कर रहे थे, लेकिन हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइन स्टाफ से उनकी कहासुनी हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो दूसरे यात्रियों ने रिकॉर्ड कर लिया और अब यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
फ्लाइट क्रू के साथ खबीब के विवाद के कारण उन्हें फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया. विवाद तब शुरू हुआ जब एयरलाइन स्टाफ ने इमरजेंसी एग्जिट रो में उनकी सीटिंग अरेंजमेंट पर सवाल उठाए. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एयरलाइन स्टाफ 36 वर्षीय खबीब से पूछ रहा है कि क्या वह इमरजेंसी में मदद कर सकता है.
वीडियो में एक फ्लाइट अटेंडेंट को ये शब्द कहते हुए देखा जा सकता है, 'हम आपको एग्जिट रो में बैठने की अनुमति नहीं दे सकते. मैं यह सब आगे-पीछे नहीं करने जा रहा हूं. मैं एक सुपरवाइजर को बुलाता हूं. आप या तो कोई दूसरी सीट ले सकते हैं या हम आगे बढ़कर आपको विमान से उतार सकते हैं'.