नई दिल्ली :भारत बनाम नेपाल के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में भारत ने 132 रन से जीत हासिल कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए जिसके जवाब में नेपाल 50 ओवर में 165 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सौम्या पांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं कप्तान साहरान और सचिन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. सचिन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत पहली पारी 297/5
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान उदय साहरान और सचिन दास ने शतकीय पारी खेली. सचिन दास ने 101 गेंदों में दो छक्को और 10 चौको की मदद से 101 गेंदों में 116 रन बनाए. उनके साथ कप्तान उदय साहरान ने 107 गेंदों में 9 चौको की मदद से 100 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए.
आदर्श सिंह ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए. आदर्श पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर गुलशन झा की गेंद पर उत्तम मागर को कैच दे बैठे. उसके बाद भारत का दूसरा विकेट पारी के 14वें ओवर में गिरा, जिसमें प्रियांशू मौलिया 36 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. तीसरा विकेट सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी के रूप में उन्होंने 30 गेंदों में 18 रन बनाए. चौथे और पांचवें विकेट के रूप में सचिन दास और कप्तान उदय साहरान आउट हुए.