नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की चर्चाएं इन दिनों चारों ओर हो रही हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इन दोनों की सगाई हो गई है लेकिन प्रिया के पिता तूफानी सरोज, जो कि सपा के पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक है, उन्होंने साफ कर दिया था कि दोनों की सगाई नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों परिवार मिले हैं और दोनों की शादी करने के लिए बातचीत का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक दोनों की सगाई नहीं हुई है.
रिंकू और प्रिया की शादी पर पिता का बयान अब एक बार फिर विधायक केराकत तूफानी सरोज ने मीडिया से बात करते हुए रिंकू और प्रिया के शादी के मामले पर बात करते हुए रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'रिंकू सिंह और प्रिया दोनों शादी के लिए तैयार थे, प्रिया ने अपने पिता से कहा कि, अगर दोनों परिवार सहमत हों तो वह शादी करना चाहते हैं'.
एक दूसरे को पहले से जानते थे रिंकू और प्रिया आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट सत्र के खत्म होने के बाद तूफानी सरोज फ्री हो जाएंगे, जिसके बाद दोनों परिवार शादी के बारे में बैठकर विस्तार से चर्चा करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू सरोज और प्रिया सरोज दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. प्रिया के एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं, जो रिंकू को भी जानते हैं. इसी माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई और दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ गई. यहा तक कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रिंकू का नया अलीगढ़ वाला घर प्रिया ने ही फाइनल किया था.
यहां दिखेगा रिंकू सिंह का जलवा रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे मैचों में 55 रन और 30 टी20 में 507 रन बनाए है. इसके साथ ही उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में रिटेन किया था. इसके अलावा वो उत्तर प्रदेश की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने हाल ही में यूपी टी20 लीग में भी धमाल मचाया है.
रिंकू सिंह (IANS Photo)
कौन हैं प्रिया सरोज प्रिया सरोज एक राजनेता और वकील हैं. वर्तमान में वह मछलीशहर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. उनके पिता तूफानी सरोज उत्तर प्रदेश के 3 बार के सांसद और वर्तमान विधायक है. प्रिया सबसे कम उम्र में सांसद बनने वाली नेता भी हैं. वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की खास और तेज-तर्रार नेताओं में से एक हैं.