दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने रचा इतिहास, बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट मनु भाकर, लक्ष्य सेन और नुश अग्रवाल पेरिस में इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आज हम आपको भारतीय एथलीटों द्वारा बनाए गए 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS PHOTOS)

By IANS

Published : Aug 5, 2024, 3:31 PM IST

पेरिस : पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 3 कांस्य पदक जीत चुका है. यह तीनों पदक निशानेबाजी में आए हैं. भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में मिला-जुला प्रदर्शन किया है. उन रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं, जो भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में बनाए हैं.

पेरिस ओलंपिक में भारत ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड

  1. भारत के लिए मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक हासिल करके इतिहास रचा था. इससे पहले भारत की किसी महिला निशानेबाज ने ओलंपिक शूटिंग में कोई पदक नहीं जीता था. मनु भाकर ने तीसरे नंबर पर आकर न केवल मेडल जीता, बल्कि पेरिस ओलंपिक में भारत का मेडल टैली में खाता भी खोला था.
  2. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही मनु भाकर भारत की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते. मनु भाकर बाद में 25 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट के फाइनल में नंबर चार पर रहीं. वह एक ही ओलंपिक में तीन शूटिंग फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनीं.
  3. शूटिंग में भारत की उपलब्धियों में स्वप्निल कुसाले ने एक और पदक जोड़ा. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक जीता. स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में ओलंपिक मेडल लाने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने.
  4. घुड़सवारी में पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र राइडर अनुश अग्रवाल ने इतिहास रचा. वह ओलंपिक में ड्रेसेज में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने. अनुश अग्रवाल अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड के साथ ड्रेसेज ग्रांड प्रिक्स इंडिविजुअल क्वालीफायर राउंड में नौवें स्थान पर रहे.
  5. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मैच में मिली हार से पहले पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन किया.
ये खबर भी पढ़ें :ओलंपिक का शहंशाह है यह दिग्गज, अकेले ने जीते हैं 162 देशों से ज्यादा गोल्ड मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details