दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी? टीम से कट सकता है पत्ता - CHAMPIONS TROPHY 2025

4 भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं. इनमें 2 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज हैं.

team India squad for Champions Trophy 2025
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 14, 2025, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 से 19 जनवरी तक हो सकता है. इससे पहले हम आपको बताते हैं कि वो कौनसे 4 खिलाड़ी हो सकते हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं.

1 - रवि बिश्नोई : इंडियन क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से कट सकता है. टीम इंडिया को दुबई में अपने सारे मैच खेलने हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं टीम में कम से कम 3 स्पिन गेंदबाजों को जगह दे सकते हैं. उनकी पहली पसंद रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती में से कोई स्पिनर्स बन सकते हैं. ऐसे में बिश्नोई टीम से बाहर हो सकते हैं. उनके बाहर होने का कारण उनके पास अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का अनुभव कम होना रह सकता है. बिश्नोई ने 1 वनडे में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 1 विकेट लिया है.

रवि बिश्नोई (IANS Photo)

2 - हर्षित राणा : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है. उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है. भारत को दुबई में अपने सभी मैच खेलने हैं, वहां की पिच स्वाभाविक रूप से स्पिनरों को मदद करती है. ऐसे में टीम में ज्यादा से ज्यादा 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. ऐसे में हर्षित राणा का पत्ता 15 सदस्यीय टीम से कट सकता है.

हर्षित राणा (IANS Photo)

3 - संजू सैमसन : टीम इंडिया के लिए हाल ही में टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले संजू सैमसन भी चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो सकते हैं. टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी जाएगी. ऐसे में ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे, जबकि केएल राहुल के बारे में भी सोचेंगे. क्योंकि राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए कई अहम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. संजू ने भारत के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन (IANS Photo)

4 - सूर्यकुमार यादव : टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर हो सकते हैं. सूर्या का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में टी20 के मुकाबले अच्छा नहीं रहा है. इसके साथ ही उनकी सीधी टक्कर केएल राहुल होगी. ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई राहुल को प्राथमिकता देंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सूर्या ने भारत के लिए 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 773 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव (IANS Photo)
ये खबर भी पढ़ें :कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट और चोट को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details