नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बुधवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा. वहीं सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से बुधवार को बारिश होने का आसार भी जताया गया है. बताया गया कि शाम या रात के वक्त हल्की बारिश हो सकती है.
साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रतिघंटा और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक रह सकता है. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में नमी का स्तर 80-100 प्रतिशत के बीच रहा.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets parts of national capital
— ANI (@ANI) January 15, 2025
Visuals from Yamuna Bridge, Laxmi Nagar pic.twitter.com/mGwHEnB6nU
'बेहद खराब' श्रेणी में हवा: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 338 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 186, गुरुग्राम में 245, गाजियाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 228 और नोएडा में एक्यूआई 244 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 470, विवेक विहार में 408 और वजीरपुर में एक्यूआई 403 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city
— ANI (@ANI) January 15, 2025
Visuals from Nirankari Colony pic.twitter.com/EPK03CGCH4
इन इलाकों की भी स्थिति बद्तर: इसके अलावा अलीपुर में 369, अशोक विहार में 391, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 350, मथुरा रोड में 356, द्वारका सेक्टर 8 में 374, आईटीओ में 338, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 340, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, मंदिर मार्ग में 373, मुंडका में 372, नेहरू नगर में 387, नॉर्थ कैंपस डीयू में 376, पटपड़गंज में 384, पूसा में 349, आरके पुरम में 368, रोहिणी में 393, शादीपुर में 308 और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 313 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री ने 'मिशन मौसम' की शुरुआत की, आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर स्मारक सिक्का जारी किया