नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार कई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. ताकतवर बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट ने पिछली कुछ सीरीज से निराश किया है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अनिवार्य किया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर न होने पर घरेलू क्रिकेट में भाग लेना होगा. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने का समर्थन कर चुके हैं.
सूत्रों की मानें तो टीम इंडिया के कई टॉप क्रिकेटर्स डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड के मैच 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं. खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के ये 3 स्टार बल्लेबाज 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी मैचों में अपनी-अपनी घरेलू टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. :-
1. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है और खूब रन बनाए हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर नहीं आए. पंत अब 2017 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं. खबरों की मानें तो DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत अपने घरेलू टीम दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेंगे, यह मैच राजकोट में 23 जनवरी से शुरू होगा.