नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन 12 जनवरी तक हो सकता है. इस तारीख तक सभी 8 टीमों को आईसीसी को अपनी 15 सदस्य टीम की सूची भेजनी है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं के सामने काफी मुश्किल पेश आने वाली है. टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी के क्षेत्र में तो खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन गेंदबाजी के क्षेत्र में टीम के पास कुछ ज्यादा विकल्प नजर नहीं आते हैं.
बुमराह की चोट और शमी की फिटनेस बनी चिंता
ऐसे में टीम के तेज गेंदबाजों का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्दी साबित हो सकता है. इस समय भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल है, उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में चोट लगी और फिर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट की सर्जरी के बाद अनफिट हैं. वो घरेलू क्रिकेट में खेले लेकिन ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाने के समय अनफिट घोषित कर दिए गए. अगर बुमराह और शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए तो, सलेक्टर्स के पास क्या विकल्प होंगे, इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
भारतीय चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के उपलब्ध न होने की स्थिति में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी की कमान सौंप सकते है. अब इन दोनों का साथ कौन देगा यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. चयनकर्ताओं के पास हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, खलील अहमद और आवेश खान जैसे पेसर्स चयन के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन इन सभी तेज गेंदबाजों के पास अनुभव की कमी है. हालंकि अर्शदीप सिंह के पास भी वनडे क्रिकेट का अनुभव कम ही है.