नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के टीम इंडिया आज दुबई रवाना होगी. इंडियन क्रिकेट टीम को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं. भारत लीग मैच में पहले बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और फिर न्यूजीलैंड (2 मार्च) से भिड़ने वाली है.
कहां से उड़ान भरेगी भारतीय क्रिकेट टीम
उससे पहले आज यानी शनिवार, 15 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इस दौरान टीम के साथ कोच गौतम गंभीर और उनका सपोर्ट स्टाफ व रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम दुंबई जाएंगी. विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होंगी. टीम किस समय रवाना होगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
इन खिलाड़ियों पर चैंपियंस ट्रॉफी में होंगी निगाहें
आईसीसी मैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की उपकप्तान शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे, जो अपने बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 259 रन बनाए थे. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 119 रनों की शतकीय पारी खेली फॉर्म में वापसी की तो वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में अर्धशतक ठोककर फॉर्म में वापसी के संकेत दे चुके हैं.