दिल्ली

delhi

आरसीबी ने खिताब जीतकर खत्म किया 16 साल का सूखा, दिल्ली की लगातार दूसरे फाइनल में हार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 1:40 AM IST

स्मृति मंधाना की कमान वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने डब्ल्यूपीएल खिताब जीतकर वो कारनामा कर दिया है जो विराट कोहली की टीम पिछले 16 सालों में नहीं कर पाई. दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 8 विकेट से रौंदकर आरसीबी डब्ल्यूपीएल 2024 चैम्पियन बनी. पढ़ें पूरी खबर.

WPL 2024 champions RCB
WPL 2024 champions RCB

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने आरसीबी के खिताब ना जीतने के 16 साल के सूखे को भी खत्म किया.

टाटा डब्ल्यूपीएल 2024 चैंपियंस - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रन के मामूली लक्ष्य को तीन गेंद रहते हासिल कर लिया और दिल्ली पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से पराजय झेलनी पड़ी थी.

विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने की वीडियो कॉल कर बधाई दी. विराट की कॉल से जुड़कर सभी खिलाड़ी मैदान पर ही झूम उठे.

डीसी ने स्पिनर्स के सामने टेके घुटने
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए और 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. कप्तान लैनिंग ने भी 23 रनों का योगदान दिया. वहीं, आरसीबी की ओर से स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. सोफी मोलिनेक्स को 3 और आशा सोभना ने 2 विकेट मिले.

आरसीबी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रनके लक्ष्य को 2 विकेट खोकर आसानी से 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से एलिसे पेरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 और सोफी डिवाइन से 32 रनों का योगदान दिया. इस तरह आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details