नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने आरसीबी के खिताब ना जीतने के 16 साल के सूखे को भी खत्म किया.
टाटा डब्ल्यूपीएल 2024 चैंपियंस - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रन के मामूली लक्ष्य को तीन गेंद रहते हासिल कर लिया और दिल्ली पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से पराजय झेलनी पड़ी थी.
विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने की वीडियो कॉल कर बधाई दी. विराट की कॉल से जुड़कर सभी खिलाड़ी मैदान पर ही झूम उठे.