मुंबई:टाटा मुंबई मैराथन के 19वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत हुई. ये एशिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय मैराथन टूर्नामेंट हैं, जिसमें लोग अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए नजर आते हैं. इस मैराथन में पूरा मुंबई शहर उमड़ पड़ा और शहर के कई युवाओं ने इस रेस में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. ये मैराथन दौड़ माहिम से शुरू हुई और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर जाकर समाप्त हुई. इसके साथ ही एमएच हेले लेमी बेरहानु ने टाटा मुंबई मैराथन 2024 का मेंस टाइटल जीत लिया है.
इस मैराथन में सेना के जवानों ने 21 किमी हाफ मैराथन केटगरी में 3 रैंक हासिल की है. ये तीनों विजेता पुणे के आर्मी कैंप में कार्यरत हैं. इन्होंने अपने बेहतरीन खेल का परिचिय देते हुए पुणे का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में सावन बरवाल ने 21.097 किमी की दूरी 1 घंटा 5 मिनट 7 सेकेंड में तय कर पहला स्थान हासिल किया. तो वहीं किरण म्हात्रे ने इस दूरी को 1 घंटा 6 मिनट 23 सेकंड में हासिल कर लिया वो इस मैराथन रेस में दूसरे नंबर पर रहे.