नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 का 9वां मुकाबला ग्रुप सी की दो टीम पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और युगांडा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में युगांडा ने पीएनजी को 3 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कम स्कोर वाला रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 77 रन ही बना पाई. जिसको युगांडा ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन हिरी हिरी ने बनाए. इसके अलावा कोई भी पीएनजी का बल्लेबाज इससे ज्यादा रन नहीं बना सका. बल्लेबाज लेगा सियाका और किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए. वहीं, युगांडा के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जुमा कियागी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 झटके.