भारत के चैंपियन बनने पर सचिन तेंदुलकर ने यूं किया रिएक्ट, रोहित-कोहली की जमकर की तारीफ - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Sachin Tendulkar : भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर खुशी जाहिर की है. मास्टर ब्लास्टर ने खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ को भी जमकर सराहा है. पढ़ें पूरी खबर...
भारत के चैंपियन बनने पर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई (IANS PHOTO)
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने पर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बारबाडोस में भारत ने मेहनत, लगन, संघर्ष के साथ जीत हासिल की इधर भारत में फैंस ने देर रात तक भारत की जीत पर बाहर निकलकर जश्न मनाया और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे.
भारत की जीत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. इसके साथ ही सचिन ने भारत की इस जीत का श्रेय सभी के साझा प्रयास को दिया. उन्होंने राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच के साथ सभी की जमकर तारीफ की.
जीते के बाद सचिन ने लिखा, टीम इंडिया की जर्सी में शामिल हर खिलाड़ी हमारे देश के सपनों के बच्चों को अपने सपनों के करीब एक कदम और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा और ओवरऑल में चौथा खिताब मिला. 2007 के वनडे विश्व कप में हमारे सबसे खराब प्रदर्शन से लेकर क्रिकेट की महाशक्ति बनने और 2024 में T20WC जीतने तक वेस्टइंडीज भारतीय क्रिकेट के लिए जीवन एक चक्र बन गया है.
उन्होंने राहुल द्रविड़ के लिए भी खुशी जाहिर की. सचिन ने लिखा 'मेरे दोस्त राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुश हूं, जो 2011 विश्व कप जीतने से चूक गए थे, लेकिन इस T20 विश्व कप जीत में उनका योगदान बहुत बड़ा है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा रोहित शर्मा के बारे में कोई क्या कह सकता है? शानदार कप्तानी! 2023 के वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़ना और हमारे सभी खिलाड़ियों को T20 विश्व कप के लिए प्रेरित करना सराहनीय है
उन्होंने लिखा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के हकदार हैं. जब जरूरत थी, तब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. राहुल के साथ-साथ पारस महाम्ब्रे और विक्रम राठौर ने भी 1996 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. 1996 के इस क्लास के मार्गदर्शन में टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन करते देखना अद्भुत था. पूरी टीम का प्रयास. सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई को हार्दिक बधाई.