नई दिल्ली : भारत शनिवार देर रात टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता बन गया है. यह लगभग 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है जब रोहित शर्मा और भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया. इस मैच के बहुत वीडियो वायरल हैं लेकिन एक वीडियो ऐसा भी है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक ऐसा मौका दिया जिसको वह वर्षों से देखना चाहते थे.
Dravid saab, No Way 🤣🤣 pic.twitter.com/yuDrH7dLUD
— ∆ 🏏 (@CaughtAtGully) June 29, 2024
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गई जब विराट कोहली ट्रॉफी लेकर राहुल द्रविड़ के पास जाते हैं और उनको ट्रॉफी देते हैं तो राहुल द्रविड़ दहाड़ उठते हैं, और ऊपक मुंह करके बहुत देर तक जोश में दहाड़कर खुशी जाहिर करते हैं. द्रविड़ को टी20 विश्व कप ट्रॉफी सौंपी तो उसके बाद उनकी भावनाएं उमड़ पड़ी. यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ उसके प्रशंसकों और प्रबंधन कर्मचारियों के लिए एक भावनात्मक क्षण था क्योंकि टीम ने 17 साल के अंतराल के बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी उठाई.
प्रोटियाज के खिलाफ कड़े मुकाबले में भारत की जीत के बाद लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ी, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए. भारत के कोच राहुल द्रविड़ इस भूमिका में आईसीसी खिताब जीतने पर बेहद खुश थे. विराट कोहली द्वारा टी20 विश्व कप ट्रॉफी सौंपे जाने के बाद द्रविड़ ने अपनी पूरी ताकत से जयकारे लगाए और एक बार फिर भारतीय फैंस को राहुल द्रविड़ को खुशी से दहाड़ते हुए देखा जा सकता था.
बता दें, राहुल द्रविड़ ने 2021 से भारत के कोच थे पिछले साल 2023 नवंबर में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. बीसीसीआई के आग्रह पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कोच नियुक्त किया गया था. उनके रहते भारत 2022 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन, वह ट्रॉफी नहीं जीत पाया था अब जाकर भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है जिसके बाद राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए.