नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में आज दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी. भारत आज का मुकाबला जीतता है तो वह टॉप पर क्वालीफाई करेगा और उसे सेमीफाइनल में बारिश से प्रभावित मैच में फायदा मिल सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर यह मुकाबला हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी.
आज होने वाले मुकाबले से पहले एक खबर ने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है. दरअसल, आज भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश की भारी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जून को ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश और तूफान की संभावना है वेस्टइंडीज में मैच के टाइम 10 बजे 51 प्रतिशत बारिश के चांस हैं अगर यह 4 घंटे से ज्यादा रहती है तो मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है.