दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज टीम इंडिया की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, जानिए ऐसा क्यों ? - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Pakistan Qualification Scenario : सुपर- 8 में क्वालिफाई की उम्मीदें पाकिस्तान की फिलहार बरकरार है. आज यूएसए और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में अगर भारतीय टीम हारती है तो पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
पाकिस्तान और यूएसए की टीम (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 10:37 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हालत खस्ता है. शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद टीम की सुपर- 8 में पहुंचने की उम्मीदें तो जिंदा हैं लेकिन दूसरी टीमों के भरोसे. पाकिस्तान 3 मुकाबले खेल चुका है. जहां, उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है वहीं दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में पाकिस्तान दूसरी टीमों पर निर्भर है.

आज भारत और यूएस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अभी तक ग्रुप ए में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. ऐसे में अगर आज यूएसए भारत से जीत जाता है तो पाकिस्तान सुपर-8 से लगभग बाहर हो जाएगा. क्योंकि, यूएसए अपने तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. भारत पहले ही दो जीत चुका है, उसका आखिरी मुकाबला कमजोर टीम कनाडा से होगा जिसको वह आसानी से हरा सकता है.

भारत के जीतने की दुआ करेंगे पाक फैंस
आज पाकिस्तान के खिलाड़ी और फैंस भारत की जीत की दुआ करेंगे, इतना ही नहीं वह चाहेंगे की यूएसए बड़े अंतर से हारे ताकि. उसका रन रेट कम हो और पाकिस्तान आखिरी मुकाबला अच्छा रन रेट से जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर ले. पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला जीत भा जाती है और यूएसए अपने दोनों मुकाबले हार जाती है तब भी पाकिस्तान के क्वालीफाई करने की गारंटी नहीं है. क्योंकि, आखिर में रन रेट के हिसाब से सुपर-8 टीम का निर्णय होगा.

यूएसए जीती तो पाक की एक उम्मीद रहेगी बाकी
अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की एक उम्मीद और बाकी रहेगी. वह है भारत अपना अगला मुकाबला कनाडा से भी हारे, और न सिर्फ हारे बल्कि बड़े अंतर से हारे तब पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. उसके लिए उसे आखिरी मुकाबले में कनाड़ा को आयरलैंड को हराना होगा.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने कनाड़ा को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 की उम्मीदों को रखा जिंदा
Last Updated : Jun 12, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details