कनाडा के खिलाड़ियों ने मैच से पहले की रोहित-कोहली की जमकर तारीफ, बताया आदर्श - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Ind vs USA : भारतीय क्रिकेट टीम आज कनाडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. इससे पहले कनाड़ा के खिलाड़ियों ने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम कनाडा के साथ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलेगी. इस मैच में जीत हार का वैसे तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पडेगा क्योंकि भारत पहले ही सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं, कनाडा के का यह इस टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच होगा क्योंकि वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इस मुकाबले से पहले कनाडा के खिलाड़ियों ने भारतीय स्टार प्लेयर्स की जमकर तारीफ की है.
स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कनाडा के खिलाड़ी साद बिन जफर ने कहा - 'विराट कोहली दुनिया में मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उन्होंने न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व कप के लिए जो किया है वह अद्भुत है, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.
कनाडा के बल्लेबाज निकोलस क्रिटन ने कहा कि विराट कोहली दुनिया में मैरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कनाडा के खिलाड़ी परगट सिंह ने कहा - 'मैं रोहित शर्मा से मिलना चाहता हूं और उनसे पूछना चाहता हूं कि वह कैसे सहजता से अपने शॉट खेल पाते हैं.
कनाड़ा के बल्लेबाजों के अलावा यूएसए के कप्तान मोनंक पटेल ने कहा - 'मैं रोहित शर्मा को एक लीडर के रूप में देखता हूं और जिस तरह से वह खिताब जीत रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं वह अद्भुत है. वह बहुत प्रेरणादायक हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
बता दें कि, वैसे तो इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला अभी तक नहीं चला है. कोहली ने इस साल अभी तक 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह फ्लोरिडा या वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर फॉर्म में वापस लौटेंगे. हालांकि, कोहली के बैटिंग पोजिशन को लेकर भी विवाद हो रहा है. फिलहाल वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. इससे पहले वह 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे.