पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मानी गलती, कप्तानी छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान - T20 World Cup 2024
बाबर आजम की टीम का सफर ग्रुज स्टेज से खत्म हो गया. उसे अपने अंतिम मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली, इस जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विदाई ली. इस मौके पर कप्तान बाबर ने बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है. पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज के साथ ही खत्म हो गया है. पाकिस्तान को भारत और यूएसए के हाथों मिली हार का काफी मलाल है. ऐसे में टीम के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. रविवार को आयरलैंड पर पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इसके साथ ही पाकिस्तान की जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई हो चुकी है लेकिन कप्तान ने ग्रुप ए के पिछले मैचों में की गई गलतियों पर अफसोस जताया है. आयरलैंड के 107 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 111 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में बाबर ने 34 गेंदों पर 32 रन और अपनी टीम को अंतिम ग्रुज स्टेज के मैच में जीत दिलाई.
बाबर आजम (ians photos)
बाबर ने टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा इस मैच के बाद प्रेंजेशन सेरेमनी में बोलते हुए पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंदबाजी के मामले में परिस्थितियां हमारे गेंदबाजों के अनुकूल थीं. लेकिन बल्लेबाजी में हमने अमेरिका और भारत के खिलाफ मैचों में कुछ गलतियां कीं. जब आप विकेट खो देते हैं, तो दबाव आप पर होता है'.
बाबर ने स्वीकार किया, 'हम करीबी मैचों को खत्म नहीं कर पाए और भारत और यूएसए के खिलाफ एक टीम के रूप में हम अच्छे नहीं थे. हां, हमने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गेंद से शुरुआती विकेट लिए लेकिन बल्ले से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमने लगातार दो विकेट गंवाए, लेकिन अंत में जीत हासिल की'.
कप्तान ने कहा, 'हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, हमें घर जाकर बातचीत करनी होगी और देखना होगा कि हमारी कमी कहां रह गई और फिर वापस आना होगा. हमने उस तरह का क्रिकेट नहीं खेला जिसकी हमारे देश को जरूरत है. हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करना है. ये नतीजा काफी कठिन है'.
बाबर आजम ने कहा, 'जब मैंने कप्तानी छोड़ी तो मुझे लगा कि मुझे अब कप्तान नहीं रहना चाहिए. जब पीसीबी ने इसे वापस कर दिया, तो यह उनका फैसला था. अब हमारे यहां जो हुआ, उस पर चर्चा हो रही है, अगर मैं फिर से कप्तानी छोड़ता हूं तो मैं सभी को सूचित करूंगा. फिलहाल मैंने इस बारे में नहीं सोचा है'.
बता दें कि मेन इन ग्रीन ने ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत और यूएसए के खिलाफ अपने पहले दो मैच गंवाए और फिर कनाडा और आयरलैंड को हराया. हालांकि, बाबर खुश हैं कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट का सकारात्मक अंत किया है.