टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भगवान की शरण में पहुंचे सूर्या, पत्नी देविशा संग उडुपी मंदिर में की विशेष पूजा - Suryakumar Yadav - SURYAKUMAR YADAV
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मैच विनिंग कैच पकड़ने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा शेट्टी के साथ कर्नाटक स्थित उडुपी मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की. पढे़ं पूरी खबर.
उडुपी (कर्नाटक) : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भगवान की शरण में पहुंचे हैं. सूर्या ने पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मंगलवार को उडुपी जिले के कापू श्री होसा मारिगुडी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की.
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने उडुपी मंदिर में की विशेष पूजा (ETV Bharat)
कापू श्री होसा मरीगुडी दैवस्थान की विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक गुरमे सुरेश शेट्टी ने इस दौरान दंपत्ति को बधाई दी. मंदिर प्रबंधन ने भी दंपत्ति को माला पहनाकर बधाई दी. दंपत्ति ने देवी श्री मरियम्मा देवी की पूजा-अर्चना कर परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा.
कापू श्री होसा मरीगुडी उडुपी में एक प्रसिद्ध देवी है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मंदिर प्रशासन ने दंपत्ति की यात्रा के दौरान उनकी सहायता की और पुलिस ने मंदिर के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है.
सूर्यकुमार और देविशा सोमवार को मेंगलुरु पहुंचे थे. उन्होंने हवाई अड्डे पर ही केक काटकर अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाई थी. बता दें कि देविशा मूल रूप से दक्षिण कन्नड़ के तटीय क्षेत्र की रहने वाली है.
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी ने उडुपी मंदिर में की विशेष पूजा (ETV Bharat)
मंदिर के अधिकारियों के अनुसार देविशा ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर अपने पति के साथ कापू मारिगुडी मंदिर जाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार और देविशा ने देवी कापू मरियम्मा को चमेली के फूलों की माला चढ़ाई और परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा.
अधिकारियों ने सूर्यकुमार को मंदिर के इतिहास के बारे में भी बताया, जो इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. भारतीय बल्लेबाज को इस दौरान हावेरी जिले में बन रही कापू मरियाम्मा मंदिर की भी जानकारी दी.