राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

शहीदों के सम्मान में 8 दिसंबर को जयपुर में 'ऑनर रन', मैरी कॉम-सुरेश रैना और पैरा ओलंपियन दीपा मलिक ने किया आह्वान

जयपुर में 8 दिसंबर 2024 को प्रतिष्ठित 'ऑनर रन' आयोजित होने जा रही है. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.

जयपुर में ‘ऑनर रन’
जयपुर में 'ऑनर रन' (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

जयपुर : 8 दिसंबर को जयपुर में होने वाली 'ऑनर रन' के लिए देश के जाने माने खिलाड़ियों ने वीडियो जारी करते हुए आह्वान किया है. मुक्केबाज मैरी कॉम, क्रिकेटर सुरेश रैना और पैरा ओलंपियन डॉ. दीपा मलिक सहित शीर्ष भारतीय एथलीटों ने अपनी शुभकामनाएं दीं. इन दिग्गज खिलाड़ियों ने सभी आयु वर्ग के नागरिकों से 'ऑनर रन' में शामिल होने का आह्वान किया है.

ऑनर रन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम कैटेगरी के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन भी शामिल होंगी. ऑनर रन का रूट अल्बर्ट हॉल से पत्रिका गेट तक जाएगा. इसके बाद होटल ललित से यू-टर्न लेते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर इसका समापन होगा. इस रन में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 30 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. इस दौड़ को कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे. इस मौके पर सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह सहित सेना के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

शहीदों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-8 दिसंबर को 'एक दौड़ शूरवीरों के नाम', गुलाबी नगरी की सड़कों पर दिखेगा फिटनेस और राष्ट्रप्रेम का अनूठा संगम

शहीदों और वीरों के सम्मान के लिए दौड़ें : क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस दौड़ को लेकर कहा कि यह महज एक मैराथन नहीं है, बल्कि उन सैनिकों के लिए सम्मान है, जिन्होंने देश के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया. रैना ने कहा कि इस आयोजन के जरिए हम उन सभी वीरों को याद करेंगे, जिन्होंने देश की आजादी, सुरक्षा और शांति के लिए खुद को पेश किया. सुरेश रैना बोले कि इस आयोजन के जरिए वह मातृभूमि की रक्षा करने वाले ऐसे सभी वीर सपूतों के लिए खड़े हैं.

वहीं, पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित पैरा ओलंपियन दीपा मलिक ने कहा कि वह एक सैन्य परिवार से जुड़ी होने के नाते ऑनर रन को लेकर देश से अपील करना चाहती हैं. खास तौर पर देश के नाम सब कुछ देने वालों के सम्मान में वह ऑनर रन में सभी से शामिल होने का आह्वान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह देशभक्ति और देश के लिए जज्बे को सलाम करती हैं. साथ ही दीपा मलिक ने कहा कि यह दौड़ और प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह सब शहादत और साहस को याद करने का अवसर है. वहीं, मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा कि भारतीय सेना के वीर सपूतों के योगदान को ऑनर रन के जरिए याद करने का अवसर 8 दिसंबर को आ रहा है. उन्होंने कहा कि शारीरिक चुनौतियों से परे जाकर वह सभी से इस आयोजन में भागीदारी का आह्वान कर रही हैं, ताकि सभी अपने-अपने आदर्श की शहादत और जज्बे को सम्मान दे सकें.

शहीदों के परिजन भी आए आगे : जयपुर के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के भाई पीयूष शर्मा के वीडियो को डिफेंस पीआरओ राजस्थान के एक्स पेज पर साझा किया गया है, जिसमें पीयूष शर्मा भी सभी युवा, ऊर्जावान और उत्साही नागरिकों से 8 दिसंबर को जयपुर में आयोजित ऑनर रन में भाग लेने का आह्वान करते दिख रहे हैं. जाहिर है कि इस दौड़ का मकसद शहीदों और वीरों के सम्मान को बढ़ावा देना और उनकी वीरता को याद करना है. पीयूष शर्मा ने सभी नागरिकों से इस दौड़ में भाग लेने और शहीदों के सम्मान को बढ़ावा देने का आह्वान किया है. गौरतलब है कि कर्नल आशुतोष शर्मा ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की थी, उन्हें सेना मेडल से दो बार सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details