मोहम्मद नबी और उमरजई ने श्रीलंका के खिलाफ ठोके शतक, दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का बना रिकॉर्ड - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली है. अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक और श्रीलंका के पथुम निसांका ने दोहरा शतक लगाया है. इस मुकाबले में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना है. पढ़ें पूरी खबर.....
कोलंबो :श्रीलंका की क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के दौरे पर हैं. तीन वनडे मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 42 रन से हरा दिया है. पथुम निसांका को उनके दोहरे शतक की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी टीम की मुश्किल स्थिति में बेहतरीन शतकीय पारी खेली.
अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण पर बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 381 का विशाल स्कोर बनाया. श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए नाबाद 210 रन बनाए. 381 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 55 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. उसके बाद अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और उमरजई ने 242 रन की साझेदारी बनाई. हालांकि, दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
बता दें कि, दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए बनी 242 रनों की साझेदारी वनडे की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हैं. अजमतुल्लाह उमरजई ने 115 गेंदों में 149 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 13 चौके शामिल थे. उनके साथ मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज 20 रन से ऊपर नहीं बना सका.
अफगानिस्तान की टीम दिन पर दिन अपने खेल को निखार रही है. 381 रनों के जवाब में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 42 रन से हारना यह अफगानिस्तान के संघर्ष को दिखाता है. पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान क्रिकेट में काफी सुधार देखने को मिला है. चाहे 2023 विश्व कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराना हो या चाहे फिर भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में कड़ी टक्कर देकर दो-दो सुपर ओवर कराना हो. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में भी इब्राहीम जादरान ने तीन शतकीय पारी खेली.