दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

11 छक्के और 8 चौके...उर्विल पटेल के बाद अभिषेक शर्मा ने जड़ी तूफानी सेंचुरी - ABHISHEK SHARMA RECORD

अभिषेक शर्मा ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से सबसे तेज टी20 शतक लगाया.

Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 5, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली:सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 28 गेंदों में शतक पूरा करके किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब और मेघालय के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान हासिल की.

अभिषेक शर्मा की तुफानी सेंचुरी
अपनी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए. जिसकी वजह से उनकी टीम ने 143 रनों के लक्ष्य को महज 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी कुछ विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन ने युवा खिलाड़ी को टूर्नामेंट में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को तोड़ने में भी मदद की क्योंकि वह छह पारियों में केवल 149 रन ही बना पाए थे जिसमें केवल एक 50 से अधिक का स्कोर शामिल था.

पहले उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक पूरा किया था
गुजरात के उर्विल पटेल ने टूर्नामेंट में इससे पहले इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ गुजरात के लिए खेलते हुए महज 28 गेंदों में शतक पूरा किया था. मौजूदा संस्करण की शुरुआत से पहले, किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ टी20 शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ़ 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी. सबसे तेज़ टी20 शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ़ सिर्फ़ 27 गेंदों में शतक बनाया था.

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे तेज़ टी20 शतक

  • अभिषेक शर्मा - 28 गेंदें
  • उर्विल पटेल - 28 गेंदें
  • ऋषभ पंत - 32 गेंदें
  • रोहित शर्मा - 35 गेंदें
  • उर्विल पटेल - 36 गेंदें

यह भी पढ़ें

एक इनिंग में 11 छक्के, IPL में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल का फ्रेंचाइजियों को करारा जवाब

Last Updated : Dec 5, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details