पटनाःबिहार में खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार ने खिलाड़ियों को बढ़ावादेने और नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए बड़े पैमाने पर एक स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह ट्रायल विभिन्न खेलों के लिए होगा और सफल खिलाड़ियों को एकलव्य आवासीय परिसर में जगह मिलेगी. ट्रायल का मुख्य उद्देश्य राज्य में खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है. बिहार के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं.
कैसें करें अप्लाई?: इस ट्रायल में भाग लेने के लिए सबसे पहले खिलाड़ियों को अपने संबंधित खेल के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करना होगा. प्रारंभिक चरण में खिलाड़ियों की शारीरिक और तकनीकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा. प्रारंभिक चरण में सफल खिलाड़ियों को मुख्य ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा जहां उनका विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा.
कहां होगा आयोजन?ट्रायल्स का आयोजन राज्य के प्रमुख शहरों में किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न जिलों में स्पोर्ट्स स्टेडियम और ग्राउंड्स चुने गए हैं. ट्रायल्स की तिथियों और स्थानों की जानकारी जल्द ही सरकारी वेबसाइट और स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी.
एकलव्य आवासीय की विशेषताएं: एकलव्य आवासीय परिसर एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सुविधा है. इसमें खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आवास और पोषण की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यहां पर खिलाड़ियों को विशेषज्ञ कोच, चिकित्सा सुविधाएं और एक उचित वातावरण मिलेगा जो उनकी खेल क्षमताओं को उभारने में मदद करेगा.
"बिहार के खिलाड़ी इन खेलों में जो इच्छुक है उनके लिए इलेक्शन ट्रायल कराया जा रहा है. इसके बाद एकलव्य आवासीय परिसर में एडमिशन कराया जाएगा. अगस्त महीने में यह ट्रायल होगा. 12 से 18 वर्ष के लड़का व लड़की खिलाड़ियों के लिए रखा गया है. स्पोर्ट्स एक्सपर्ट के द्वारा ट्रायल कराया जाएगा. लिस्ट तैयार होने के बाद 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन इस गेम के लिए एकलव्य आवासीय परिसर का शुभारंभ किया जाएगा."-रविंद्रण शंकरण, खेल डीजी, बिहार
सरकार की पहलःयह पहल राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से की गई है. सरकार का मानना है कि इससे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना सकेंगे. इच्छुक खिलाड़ी और उनके अभिभावक जल्द से जल्द पंजीकरण कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.