पटना: देशभर में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. जहां प्रतेक वर्ष बिहार सरकार राज्य के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करती है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है. साथ ही राज्य का मान देश स्तर पर बढ़ाया है. ऐसे में इस साल 29 अगस्त को राजगीर में बन रहे खेल अकादमी में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
29 अगस्त को होगा आयोजन:वहीं, इस संबंध में खेल डीजी रविंद्रण शंकरण ने कहा कि इस साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हम लोग सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं. राजगीर में नवनिर्मित खेल अकादमी में यह आयोजन होगा. जहां इस साल जो भी खिलाड़ी खेल सम्मान समारोह में नगद पुरस्कार और मोमेंट देकर सम्मानित किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन देना होगा: ऐसे में जो भी खिलाड़ी अपने आप को आप उस लायक मानते हैं तो उन्हें गाइडलाइंस के तहत वेब पोर्टल पर जाकर पूरा डाटा ऑनलाइन रजिस्टर करना पड़ेगा. पोर्टल बुधवार शाम 7 बजे से खुल गया है. इस खेल सम्मान समारोह के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए चार कैटेगरी रखा गया है. इसमें खिलाड़ी, कोच, संगठन और स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के लिए पोर्टल खोला गया है.