अलीगढ़ः स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नेशनल कराटे अंडर 19 प्रतियोगिता में अलीगढ़ की कक्षा 12 की छात्रा सोनिया ने रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश तथा अलीगढ़ का नाम रोशन किया है.
बता दें कि अलीगढ़ की तंजिला खान ने हाल में ही बेंगलुरु में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. अलीगढ़ की ही 15 साल की कल्याणी ने नवंबर महीने में शिमला में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता तो अब अलीगढ़ की ही 12वीं कक्षा की छात्रा सोनिया ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नेशनल कराटे अंडर 19 प्रतियोगिता मे रजत पदक जीत कर उत्तर प्रदेश तथा अलीगढ़ का नाम रोशन किया है.
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्ववधान में नेशनल कराटे अंडर 19 प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर, 2024 तक डेली कॉलेज इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित कराई गई थी. इसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक कराटे टीम में शामिल श्री टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़ की कक्षा 12 की छात्रा सोनिया ने केरल, दिल्ली, राजस्थान और वेस्ट बंगाल को हरा दिया. सोनिया ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग मे रजत पदक जीत कर उत्तर प्रदेश तथा अलीगढ़ का नाम रोशन किया है.
इस अवसर पर राज्य कराटे संघ के महासचिव जसपाल सिंह, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर एवं अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राधा दिलेर ने सोनिया व अलीगढ़ कराटे संघ परिवार को बधाई दी है. अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के महासचिव मिर्जा वसीम बेग ने बताया कि अलीगढ़ से पहली बार कराटे एसजीएफआई नेशनल में यूपी टीम से चयन हुआ था जिसमें सोनिया रजत पदक जीतने में सफल रहीं. विजेता खिलाड़ी के आगमन पर अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राधा दिलेर आदि ने हर्ष जताया और जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
अंडर 19 राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अलीगढ़ की सोनिया ने जीता सिल्वर मेडल - NATIONAL KARATE COMPETITION 2024
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में दर्ज की जीत.
सोनिया ने जीता सिल्वर मेडल. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 29, 2024, 7:58 AM IST