लखनऊ: पहली बार दुनिया के दूसरे सबसे तेज खेल हैंडबॉल की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल चैंपिनशिप आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज - एशिया) की मेजबानी करेगा. इस चैंपियनशिप में मेजबान भारत सहित चार देशों की टीमें आकर्षण का केंद्र होंगी. यह हैंडबॉल आइस स्केटिंग के बाद दुनिया का सबसे तेजी से खेले जाने वाला खेल है.
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की ओर से उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयेजित इस चैंपियनशिप के हाईवोल्टेज मुकाबले 3 से 7 जनवरी 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित अटल बिहारी बाजपेई बहुउद्देश्यीय हॉल में खेले जाएंगे. चैंपियनशिप की ट्रॉफियों का अनावरण भी किया गया. प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका दास ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जूनियर व यूथ दोनों श्रेणियों में मेजबान भारत सहित चार टीमें विजेता बनने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी.
अलका दास ने बताया कि आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज - एशिया) में अंडर-18 यूथ व अंडर-20 जूनियर वर्ग के मुकाबले होंगे. इसमें भारत सहित बांग्लादेश, कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की टीमें दोनों ही श्रेणियों में भाग लेंगी. पहली बार यह लखनऊ में हो रही. इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आईएचएफ से टेक्निकल डेलीगेट यूएई से सालेह मोहम्मद सईद सहित थाईलैंड, कोरिया, उज्बेकिस्तान व हांगकांग के रेफरी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया) ने बताया, कि चैंपियनयशिप में दोनों ही श्रेणियों में 6-6 लीग मैच के बाद सेमीफाइनल, फाइनल व कांस्य पदक के लिए मैच होंगे. इसमें कुल 20 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में प्रतिदिन चार मैच होंगे. प्रत्येक मैच 75 मिनट का खेला जएगा. इनमें 30-30 मिनट के दो हाफ होंगे. जबकि बीच में 15 मिनट का ब्रेक रहेगा.
इसमें तीन से 5 जनवरी तक लीग मैच, 6 जनवरी को सेमीफाइनल व 7 जनवरी को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल यूथ वर्ग का शाम 6 बजे से और जूनियर वर्ग का रात आठ बजे से खेला जाएगा. उन्होंने कहा, कि लखनऊ कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप व दक्षिण एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है. लेकिन, इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका लखनऊ को पहली बार मिला है.
डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि भारत यूथ वर्ग में अपना पहला मैच 3 जनवरी को उज्बेकिस्तान के खिलाफ शाम 6 बजे खेलेगा. वहीं जूनियर टीम इसी दिन उज्बेकिस्तान के खिलाफ रात 8 बजे अभियान शुरू करेगी. हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया, कि चैंपियनशिप के पिछले फेज में भारत ने दोनों ही श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने बताया, कि आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज-एशिया) की विजेता टीम आईएचएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी.
आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि हैंडबॉल दुनिया का दूसरा सबसे तेज खेल है. इसमें खिलाड़ी तेज गति से खेलते हैं. ओलंपिक में पहले बास्केटबॉल को सबसे तेज खेल माना गया था. मगर ओलंपिक में सबसे तेज खेल अब हैंडबॉल है. एक अन्य खेल आइस हॉकी बात करें तो वह दुनिया का सबसे तेज खेल माना जाता है. लेकिन, ओलंपिक में नहीं खेला जाता. यह खेल विंटर ओलंपिक में शामिल है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - 51वें पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज, यूपी लीग में जाने का मिलेगा मौका - RAE BARELI NEWS