बरेली: बरेली के क्युलड़िया थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे वकील की धारदार हथियार से वार करके निर्मम हत्या कर दी गई. पांबड़िया परतीतपुर गांव के रहने वाला 40 वर्षीय लक्ष्मीकांत दिनकर एलएलबी करने के बाद नवाबगंज में वकालत की प्रैक्टस करते थे. उनका वकालत में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था.
लक्ष्मीकांत दिनकर वकालत करने के साथ-साथ घर पर ही एक जनरल स्टोर की दुकान भी चलाते थे. लक्ष्मीकांत दिनकर शुक्रवार को अपना लैपटॉप ठीक कराने के लिए बरेली गए थे. वहां से देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे कि तभी गांव से लगभग 1 किलोमीटर पहले रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने लक्ष्मीकांत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से गर्दन और सिर पर गंभीर वार किए और गर्दन रेत दी थी.
शरीर में कई जगह गंभीर जख्म कर दिए. लक्ष्मीकांत को हमलावर मृत समझकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद खुद ही लक्ष्मीकांत ने पुलिस और परिवार वालों को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लक्ष्मीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही लक्ष्मीकांत के परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है.
पुलिस अधीक्षक उतरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ का कालाकांकर भवन; आजादी की लड़ाई का केंद्र रहा, नेहरू-गांधी करते थे बैठकें, अब गिन रहा अंतिम सांसें