लखनऊः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सत्र 2025-26 के पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह एंट्रेंस टेस्ट 13 से 31 मार्च के बीच होगा, जिसके लिए 1 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय व दूसरे विश्वविद्यालय में संचालित पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों एनटीए की वेबसाइट www.nta. ac.in और https//exams.nta. ac.in/CUET-PG के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी निर्धारित की गई है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ के तीन विश्वविद्यालय में सीयूईटी पीजी के तहत प्रवेश लेने का इच्छुक छात्रों के पास मौका है. इसके लिए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) और ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भी प्रवेश का मौका मिलेगा.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पहले से ही सीयूईटी पीजी के माध्यम से प्रवेश लिए जा रहे थे. जबकि डॉक्टर शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय इस साल से प्रवेश के लिए जुड़ा है. वहीं अगर बात करें तो इस बार सीयूईटी पीजी के माध्यम से 157 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. इसके लिए 312 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि 27 परीक्षा केंद्र देश के बाहर होंगे.
मौजूदा समय मे एसएमयू में 50 कोर्स चल रहे हैं: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में यूजी और पीजी के करीब 50 कोर्स हैं, जिनमें तीन हजार सीटें हैं. पिछली बार ट्रायल के तौर पर सिर्फ स्नातक की 20 प्रतिशत सीटों पर सीयूईटी से प्रवेश दिए गए थे. अब सीयूईटी पीजी से प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय जल्द आवेदन करेगा. पीजी की एक हजार से ज यादा सीटों पर भी सीयूईटी से प्रवेश होंगे.
वहीं ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सत्र 2024 में यूजी, पीजी के साथ इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स में भी मौका दिया गया था. लेकिन प्रवेश लेने वालों की संख्या काफी कम थी. भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की करीब तीन हजार सीटें हैं. सीयूईटी के तहत भी प्रवेश के मौके मिलेंगे.
आवेदन की इन तिथियों का रखें ध्यान-
- सीयूईटी पीजी के आवेदन: एक फरवरी 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: दो फरवरी 2025
- प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित: 13 से 31 मार्च के बीच
यह भी पढ़ें: CUET-UG 2025: परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, छात्रों को मिलेंगे नए विकल्प
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा CUET UG 2024 रिजल्ट, NTA जारी कर चुका है फाइनल आंसर शीट - CUET UG 2024 Result