सीतापुर: जिले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. अब सांसद की पत्नी नीलकमल राठौर अपने पति का बचाव कर रही हैं. नीलकमल राठौर ने कहा कि उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा.
यूपी के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस पर मंगलवार को उनकी पत्नी मीडिया के सामने आईं. उन्होंने राकेश राठौर पर लगे आरोपों पर अपनी बात रखी. कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. कोर्ट से हमें न्याय जरूर मिलेगा.
नीलम राठौर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह समय हमारे लिए बहुत कठिन है. जो आरोप मेरे पति पर लगाये गए हैं, वह सब निराधार हैं. मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है. वह सही हैं. वह हर मायने में लोगों की मदद करते हैं. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. हमें जरूर न्याय मिलेगा. हालांकि वायरल वीडियो में सांसद अपनी पत्नी को तलाक देकर उस महिला से शादी की बात करते सुने जा सकते हैं. इससे पहले शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने सांसद के घर जाकर नोटिस तामील करवाई है, ताकि सांसद के बयान दर्ज करवाए जा सकें.
इसे भी पढ़ें - पत्नी को तलाक देकर तुम्हें पत्नी बनाऊंगा, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर और रेप पीड़िता का ऑडियो वायरल - CONGRESS MP RAKESH RATHORE
बता दें कि सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर लगे आरोपों पर उनका पक्ष लेने विवेचक उनके घर पहुंचे. वहां सांसद के न मिलने पर एक नोटिस पुलिस ने उनके परिजनों को सूचनार्थ दिए जाने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक दिनांक 23 जनवरी को सांसद को उनका पक्ष रखने के लिए कोतवाली बुलाया गया है. इसके पहले सांसद की पत्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया.
यह भी पढ़ें - सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप केस, शादी का झांसा देकर 4 साल से कर रहे थे शोषण - CONGRESS MP RAKESH RATHORE