कानपुर: शिवराजपुर (बर्राजपुर) थाना क्षेत्र में बुधवार को रेलवे ट्रैक के पास गैस सिलेंडर पाया गया है. सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की तरफ बुधवार को पुलिस को एक गैस सिलेंडर रखा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस अधिकारियों और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गई. सुरक्षा बलों ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की लेकिन, कोई सुराग हाथ नही लगा. ट्रैक पर 5 kg का सिलेंडर मिला है, जो खाली था. रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को अपने कब्जे ले लिया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
जिस जगह पर गैस सिलेंडर मिला है, उसके पास ही एक खाली बोरी भी पड़ी हुई थी. इस बोरी के मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है, आरोपी इसी बोरी में ही सिलेंडर को रखकर लाए होंगे. चिंता और हैरान करने वाली बात यह है कि इसी इलाके में 4 महीने पहले ट्रैक पर सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की भी कोशिश की गई थी.
जीआरपी एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने सिलेंडर को रेलवे लाइन के पास डाल दिया है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है. खुफिया विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि सिलेंडर मिलने की हर एंगल से जांच की जा रही है. अज्ञात के खिलाफ रेलवे फर्रुखाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. बता दें कि लगभग चार माह पहले इसी रेलवे ट्रैक पर पड़े एक एलपीजी गैस भरे सिलेंडर से ट्रेन टकरा गई थी.