ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बोले- महाकुंभ में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएगा, प्रदेश और देश की फोर्स तैनात - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नए साल के पहले दिन प्रयागराज, मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर कसा तंज

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 10:06 PM IST

प्रयागराजः 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या साल के पहले दिन प्रयागराज पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. मौर्या ने कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक और दिव्य भव्य तरीके से होगा. महाकुंभ सुव्यवस्थित और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा. उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ 2025 के अब तक के इतिहास का सबसे बेहतर कुंभ मेला होगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और इंस्टाग्राम पर नसर पठान के नाम की आईडी से मेले में बम ब्लास्ट करने की धमकी दिए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को यूपी पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा रखना चाहिए. महाकुंभ मेला पूरी तरह से सुरक्षित और सकुशल तरीके से सम्पन्न होगा. कोई भी महाकुंभ मेले में किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भी उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा.

प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगातार सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से लगातार एक्स पर बुलेटिन जारी किए जाने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बेचैनी को वह बखूबी समझता हैं, क्योंकि उनके मुख्यमंत्री काल में 2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था. लेकिन उन्होंने कुंभ के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने चाचा आजम खान को सौंप दी थी. 2013 के कुंभ में जो कुछ कारनामे हुए थे, वह उनके चाचा आजम खान के मोह के कारण ही हुए थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई कुछ भी सोच ले लेकिन ऐसे किसी सोच वाले व्यक्ति की मनोकामना कभी पूरी नहीं होगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का जब कुंभ था, तब भी सरकार ने लोगों को आमंत्रित किया था. अब 2025 के महाकुंभ में भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. अखिलेश यादव अपनी सरकार में हज यात्रा और रोजा इफ्तार का निमंत्रण दे सकते हैं लेकिन वह कुंभ का निमंत्रण नहीं देते हैं. संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने का अखिलेश यादव के विरोध पर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी के विरोध से कुछ नहीं होता है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति की सुरक्षा हो. प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए जो जरूरी होगा वो किया जा रहा है. प्रदेश में अशांति फैलाने का मंसूबा चाहे जो भी गुंडा अपराधी पालेगा, वो पूरा नहीं होगा बल्कि उन्हें जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, 125 करोड़ के बॉयो प्लांट का किया उद्घाटन

प्रयागराजः 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या साल के पहले दिन प्रयागराज पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. मौर्या ने कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक और दिव्य भव्य तरीके से होगा. महाकुंभ सुव्यवस्थित और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से संपन्न होगा. उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ 2025 के अब तक के इतिहास का सबसे बेहतर कुंभ मेला होगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और इंस्टाग्राम पर नसर पठान के नाम की आईडी से मेले में बम ब्लास्ट करने की धमकी दिए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को यूपी पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा रखना चाहिए. महाकुंभ मेला पूरी तरह से सुरक्षित और सकुशल तरीके से सम्पन्न होगा. कोई भी महाकुंभ मेले में किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भी उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा.

प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम. (Video Credit; ETV Bharat)

डिप्टी सीएम ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर लगातार सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से लगातार एक्स पर बुलेटिन जारी किए जाने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बेचैनी को वह बखूबी समझता हैं, क्योंकि उनके मुख्यमंत्री काल में 2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था. लेकिन उन्होंने कुंभ के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने चाचा आजम खान को सौंप दी थी. 2013 के कुंभ में जो कुछ कारनामे हुए थे, वह उनके चाचा आजम खान के मोह के कारण ही हुए थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई कुछ भी सोच ले लेकिन ऐसे किसी सोच वाले व्यक्ति की मनोकामना कभी पूरी नहीं होगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का जब कुंभ था, तब भी सरकार ने लोगों को आमंत्रित किया था. अब 2025 के महाकुंभ में भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. अखिलेश यादव अपनी सरकार में हज यात्रा और रोजा इफ्तार का निमंत्रण दे सकते हैं लेकिन वह कुंभ का निमंत्रण नहीं देते हैं. संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने का अखिलेश यादव के विरोध पर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी के विरोध से कुछ नहीं होता है. सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति की सुरक्षा हो. प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए जो जरूरी होगा वो किया जा रहा है. प्रदेश में अशांति फैलाने का मंसूबा चाहे जो भी गुंडा अपराधी पालेगा, वो पूरा नहीं होगा बल्कि उन्हें जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, 125 करोड़ के बॉयो प्लांट का किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.