नई दिल्ली: स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 172.09 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 74 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी बेकार गई और उनकी टीम दिल्ली के हाथों 25 रनों से मैच हार लगी.
मंधाना ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाईं थी. ये उनका डब्ल्यूपीएल में पहला शतक था. उनके पास मौका था कि वो इस अर्धशतक को शतक में बदल सकें लेकिन इस मैच के 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर तेज गेंदबाज मैरिजन कैप का शिकार बनीं. स्मृति अच्छी लय में दिख रहीं थी उनके पास शतक लगाने का और अपनी टीम को जीत दिलाने का अच्छा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं.