मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

विंध्य का लाल अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल, दुनिया देख रही उनकी फिरकी गेंदबाजी का जादू

Under-19 Cricket World Cup: क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार के बाद अब विंध्य का एक और लाल धमाल मचा रहा है. सीधी जिले के सौम्य पांडे इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. शहडोल से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट में पढ़िए कौन हैं सौम्य पांडे...

Under 19 Cricket World Cup
विंध्य का लाल अंडर 19 वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:16 PM IST

शहडोल।बीते मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. जहां एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दो विकेट से करारी शिकस्त दी. एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली. अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस बार विन्ध्य क्षेत्र के खिलाड़ी सौम्य पांडे कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक पूरे टूर्नामेंट में सौम्य पांडे ने जिस तरह से गेंदबाजी की है. उनकी फिरकी गेंदबाजी के बड़े-बड़े दिग्गज कायल हो गए हैं.

कोच के साथ सौम्य पांडे

वर्ल्ड कप में विंध्य के लाल का कमाल

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस तरह से शुरुआती झटके लगने के बाद भी सेमीफाइनल में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, वो वाकई काबिले तारीफ है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में विंध्य के युवा क्रिकेटर सौम्य पांडे ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 6 मैच में ही उन्होंने अब तक 17 विकेट निकाल लिए हैं. अभी फाइनल मुकाबला बाकी है. सौम्य पांडे अंडर-19 वर्ल्ड कप के मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. देखा जाए तो मौजूदा टूर्नामेंट में सौम्य पांडे ने काफी इकोनॉमिकल गेंदबाजी की है. 6 मैच में महज 2.44 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है, जिसमें 19 रन खर्च करके चार विकेट इनका बेस्ट है.

कहां के रहने वाले हैं सौम्य ?

सौम्य पांडे के कोच एरिल एंथोनी बताते हैं कि ये युवा क्रिकेटर रीवा संभाग के सीधी जिले के एक गांव का रहने वाला है. जब वो 6 से 7 साल की उम्र के थे, तब आए हुए थे. तभी से उनके साथ वो अकादमी में क्रिकेट सीख रहे हैं. आज सौम्य पांडे की इस तरक्की से उनके प्रदर्शन से उनके कोच एरिल एंथोनी काफी खुश हैं. उनके कोच एरिल एंथोनी का कहना है कि अब तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाए हमारी यही तमन्ना है. उसके लिए भारतीय टीम को बेस्ट ऑफ लक.

क्रिकेटर सौम्य पांडे

ऐसे हुई क्रिकेट में एंट्री

सौम्य पांडे की आखिर क्रिकेट में एंट्री कैसे हुई ये कहानी भी काफी दिलचस्प है, उनके शुरुआती कोच बताते हैं कि सौम्य पांडे को उनके माता-पिता 6 से 7 साल की उम्र में उनके पास लेकर आए थे. ऐसा नहीं है कि सौम्य को सिर्फ क्रिकेट ही सीखना था. इसलिए उनके पास आये थे, इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है. उनके कोच कहते हैं कि उनके माता-पिता उनके पास सौम्य को इसलिए लेकर आए थे, क्योंकि वो बचपन में बहुत बीमार रहता था. बुखार सर्दी खांसी उसे लगी ही रहती थी. डॉक्टर ने उनके माता-पिता को सलाह दी थी कि वो किसी स्पोर्ट्स से सौम्य को जोड़े और इसीलिए वो मेरे पास लेकर आए. तभी से वो यहां क्रिकेट अकादमी में खेल रहा है.

चतुर गेंदबाज है सौम्य

सौम्य पांडे के कोच एरिल एंथोनी कहते हैं कि सौम्य काफी चतुर और दिमागदार और शार्प माइंड खिलाड़ी है. सौम्य पढ़ाई में भी काफी अव्वल है. 10वीं और 12वीं में 90 से 93% तक उसने परसेंट बनाये हैं. किसी भी चीज को बहुत जल्दी पिक करता है. दिमाग काफी तेज चलता है और सबसे अच्छी बात ये है, कि उसमें लीडरशिप क्वालिटी है. वो अच्छी कप्तानी भी कर लेता है. जिस तरह से सौम्य ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है. उनके कोच को उम्मीद है कि आगे चलकर उनका ये युवा क्रिकेटर सौम्य पांडे भारतीय सीनियर टीम में भी जलवा बिखेरेगा.

महज 3 साल में 135 विकेट

सौम्य पांडे के कोच एरिल एंथोनी कहते हैं कि सौम्य पांडे ने अभी पिछले 3 साल से ही मेन लाइमलाइट में आए हैं. अंडर 16 अंडर-19 ऐसे डोमेस्टिक क्रिकेट में सौम्य पांडे ने पिछले 3 साल में ही 135 विकेट निकाल लिए हैं. जिसके बाद उन पर सब की नजर पड़ी है. सौम्य की गेंदबाजी में काफी वैरिएशन भी है. इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में वो दिख भी रहा है. उसको लेकर भी निश्चित तौर पर क्रिकेट के दिग्गज उन पर विचार कर रहे होंगे. सौम्य एक ही ओवर में कई तरह की गेंद फेंकने में माहिर हैं.

परिजनों के साथ क्रिकेटर सौम्य

बिना टर्न वाली पिच पर कमाल की गेंदबाजी

सौम्य पांडे के कोच एरिल एंथोनी कहते हैं कि सेमीफाइनल मुकाबला जिस पिच पर खेला गया. वहां गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं कर रही थी. फिर भी सौम्य ने अपने पूरे 10 ओवर की गेंदबाजी की अपना पूरा स्पेल पूरा किया और साथ में इकोनॉमिकल गेंदबाजी भी की. मतलब ज्यादा रन भी नहीं दिए. सौम्य पांडे ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन खर्च किए और एक विकेट निकाला,.सौम्य ने ये गेंदबाजी 3.80 की इकोनॉमी से की. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सौम्य किसी भी पिच पर विकेट निकाल सकते हैं.

यहां पढ़ें...

विंध्य से पूजा के बाद अब सौम्य का कमाल

देखा जाए तो विंध्य क्षेत्र से शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार जिस तरह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना चुकी है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, तो वही अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में विंध्य क्षेत्र के रीवा संभाग के सीधी जिले के रहने वाले सौम्य पांडे उबर कर सामने आए हैं. अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों को अपना दीवाना बना रहे हैं. क्रिकेट दिग्गजों के बीच वो चर्चाओं में आ गए हैं.

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details