रतलाम( दिव्यराज सिंह राठौर): मध्य प्रदेश के रतलाम के क्रिकेटर शोएब खान ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही अब यूएसए की क्रिकेट लीग में भी खेलने जा रहे हैं. शोएब खान का कॉन्ट्रैक्ट यूएसए क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट लीग टीम यूनाइटेड नाइट राइडर्स के साथ हुआ है. जिसके लिए वह 21 जनवरी को अमेरिका जा रहे हैं. इससे पहले वह ओमान की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड कप क्वालीफायर और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं. हाल ही में अमेरिका और नेपाल के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद यूएस क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला है. शोएब इसकी तैयारी के लिए रतलाम में रहकर रेलवे के आरपीएफ ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
रतलाम से ओमान और फिर यूएसए तक का सफर
भले ही रतलाम के शोएब खान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट में किसी भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना और अच्छा प्रदर्शन करना बड़ा मुकाम हासिल करना होता है. रतलाम जैसे छोटे शहर से निकल कर ओमान में जॉब करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के सामने बेहतर प्रदर्शन करना शोएब के कठिन परिश्रम और संघर्ष का उदाहरण है. शोएब खान रतलाम में जूनियर और सीनियर लेवल पर डिविजनल क्रिकेट खेलने के बाद निजी कंपनी में काम करने के लिए ओमान चले गए थे. जहां उनका चयन ओमान की राष्ट्रीय टीम में हुआ.
कैसा रहा अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर
शोएब खान 2021 में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ओमान की राष्ट्रीय टीम हिस्सा भी बने, लेकिन टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में भी शोएब ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जिसमें वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों क खिलाफ शोएब ने शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम पहुंचाया.
2024 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी शोएब ने बेहतर प्रदर्शन से दुनिया भर की क्रिकेट लीग का ध्यान अपनी तरफ खींचा. अमेरिका दौरे पर टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद स्थानीय क्रिकेट लीग की टीम से शोएब को ऑफर मिला. इसके बाद वह यूनाइटेड नाइट राइडर्स नाम की टीम के साथ जुड़े हैं. शोएब खान ने 31 वनडे खेलकर 31 के औसत के साथ 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. टी-20 में भी शोएब ने 30 के औसत से 2 अर्धशतक लगाए हैं.
रतलाम रेलवे दे रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
शोएब ने रतलाम के जेआरआई क्लब से क्रिकेट की शुरुआत की. जहां कोच लोकपाल सिंह सिसोदिया से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मुकाम हासिल करने के बाद भी शोएब अपने अगले अभियान की तैयारी के लिए अपने शहर रतलाम पहुंचे हैं. जहां वह रेलवे के सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास में जुटे है. क्रिकेटर शोएब खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि "रतलाम में रेलवे के द्वारा क्रिकेट के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. छोटे शहरों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए शोएब ने कहा कि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
- शहडोल की छोरी चैलेंजर ट्राफी में मचाएगी धमाल, चौके-छक्के और विकटों से उड़ाएगी होश
- क्रिकेट में 'संस्कृत और संस्कृति' तड़का, धोती कुर्ता पहने खिलाड़ियों के चौके छक्के की संस्कृत कॉमेंट्री
उन्होंने कहा कि कभी भी गिवअप नहीं करें और लाइफ में आपको सेकंड थर्ड और फोर्थ चांस जरूर मिलेंगे." कोच लोकपाल सिंह ने बताया कि "शोएब के पिता शफीक खान का बेटे को आगे बढ़ाने में कड़ा संघर्ष रहा है.आर्थिक परेशानियों के बावजूद शोएब को क्रिकेटर बनाने के लिए उसके पिता ने कड़ी मेहनत की है. बहरहाल सेव, सोना और साड़ी के बाद अब रतलाम के क्रिकेट खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रतलाम और मध्य प्रदेश का नाम चमका रहे हैं."