मुरैना: एमपीयूडीसी (Madhya Pradesh Urban Development Company) के अंतर्गत जलावर्धन योजना के तहत चंबल से मुरैना में पानी लाने के लिए शहर में विशाल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को अनदेखा कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. पानी की टंकियों के निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना किसी हेलमेट और बेल्ट के कार्य कर रहे हैं. जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.
बिना सुरक्षा के मजदूर कर रहे काम
मुरैना में पानी की विशालकाय टंकियों का निर्माण कार्य जारी है. मजदूर ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. ताजा मामला मुरैना कृषि उपज मंडी परिसर में बन रही पानी की टंकी का है. जहां 800 फीट से ज्यादा ऊंची इस टंकी पर मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के निर्माण कार्य कर रहे हैं. इन मजदूरों ने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए हैं.
एडीएम ने मामले में लिया संज्ञान
इस मामले में एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि "ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. ये उचित नहीं है और खतरनाक हो सकता है. मैंने नगर निगम और ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि वो सुरक्षा के उपाए के बाद ही निर्माण कार्य कराएं."
- रतलाम में वाहनों पर लापरवाही की भीड़, आरटीओ ने ऑटो रुकवाया तो निकली 22 सवारियां
- अजगर को चूम रहा था युवक, फिर जो हुआ डरा देगा, देखें वीडियो
शहर में 12 टंकियों का हो रहा निर्माण
गौरतलब है कि, चंबल नदी से मुरैना शहर में पानी लाने के लिए जलावर्धन योजना स्वीकृत हुई है. 214 करोड़ की इस योजना में शहर में ऐसी 12 टंकी बन रही हैं. कई टंकियां बनकर तैयार हैं, जहां काम चल रहा है. वहां इसी तरह मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है.