नई दिल्ली : 2024 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खिताब विजेता टीम की सदस्य श्रेयंका पाटिल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अनबॉक्स इवेंट में स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली से मुलाकात के बाद खुशी व्यक्त की. श्रेयंका आरसीबी महिला टीम का हिस्सा थीं जिसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल (डीसी) को आठ विकेट से हराकर अपना पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीता था. श्रेयंका ने 3.3-0-12-4 के आंकड़े के साथ मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, अरुंधति रेड्डी और तानिया भाटिया के प्रमुख विकेट लिए.
विराट कोहली से मिली श्रेयंका पाटिल, अपने जीवन का सबसे यादगार क्षण बताया
आरसीबी की स्टार महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने विराट कोहली से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा कि यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण था. पढ़ें पूरी खबर......
By IANS
Published : Mar 20, 2024, 7:17 PM IST
श्रेयंका ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और इसे 'अपने जीवन का यादगार क्षण' बताया. 'उनका क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. उनके जैसा बनने का सपना देखते हुए बड़ी हुई. और कल रात, मेरे जीवन का वह क्षण था. श्रेयंका ने कहा कि विराट ने मुझे देखते ही कहा हाय श्रेयंका, अच्छी गेंदबाजी, वह वास्तव में मेरा नाम जानते हैं.
श्रेयंका ने पूरे सीजन में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप भी जीती. 8 मैचों में, ऑफ-ब्रेक गेंदबाज ने 7.30 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए, जिसमें 2 बार चार विकेट लेने का कारनामा भी उनके नाम पर है. श्रेयंका ने डब्ल्यूपीएल की उभरती खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता.