ETV Bharat / sports

पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन? हाइब्रिड मॉडल के तहत लिया जाएगा फैसला - CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान नहीं बल्कि इन दो देशों में किसी एक देश में किया जाएगा, अगर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 9, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है. लेकिन बीसीसीआई सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू बदला जा सकता है.

पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगी चैंपियंस ट्रॉफी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की सलाह दी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाता है. तो यूएई या फिर श्रीलंका में इस टूर्नामेंट को कराया जा सकता है. रिपोट की मानें तो इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की रेस में संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) सबसे आगे है. इसके बाद श्रीलंका का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

हाल ही में यूएई ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था. बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को सुरक्षा कारणों के चलते यूएई सिफ्ट किया गया था. अब यूएई पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को भी होस्ट कर सकता है. भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाती है तो, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न्यूट्रल वेन्य पर ही करवाना पड़ सकता है.

एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेले थे अपने मैच
भारतीय टीम पहले भी सुरक्षा करणों और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से कई अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाने से मना कर चुकी है. अब एक बार फिर पूरी तैयारी है कि बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजेगा. एशिया कप 2024 में भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके बाद टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया गया था. टीम इंडिया ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI को रिझाने की PCB की नई चाल, भारतीय फैंस को भी दिया लालच

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है. लेकिन बीसीसीआई सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू बदला जा सकता है.

पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगी चैंपियंस ट्रॉफी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की सलाह दी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाता है. तो यूएई या फिर श्रीलंका में इस टूर्नामेंट को कराया जा सकता है. रिपोट की मानें तो इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की रेस में संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) सबसे आगे है. इसके बाद श्रीलंका का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

हाल ही में यूएई ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था. बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को सुरक्षा कारणों के चलते यूएई सिफ्ट किया गया था. अब यूएई पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को भी होस्ट कर सकता है. भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाती है तो, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न्यूट्रल वेन्य पर ही करवाना पड़ सकता है.

एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेले थे अपने मैच
भारतीय टीम पहले भी सुरक्षा करणों और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से कई अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाने से मना कर चुकी है. अब एक बार फिर पूरी तैयारी है कि बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजेगा. एशिया कप 2024 में भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके बाद टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया गया था. टीम इंडिया ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI को रिझाने की PCB की नई चाल, भारतीय फैंस को भी दिया लालच
Last Updated : Nov 9, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.