नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला है. लेकिन बीसीसीआई सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू बदला जा सकता है.
पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में आयोजित होगी चैंपियंस ट्रॉफी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की सलाह दी है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाता है. तो यूएई या फिर श्रीलंका में इस टूर्नामेंट को कराया जा सकता है. रिपोट की मानें तो इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की रेस में संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) सबसे आगे है. इसके बाद श्रीलंका का नाम भी लिस्ट में शामिल है.
🚨 INDIAN GOVERNMENT DENIES. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
- The BCCI has told the ICC it had been advised by the GOI not to send the team to Pakistan for Champions Trophy. (Espncricinfo). pic.twitter.com/KpSio688JA
हाल ही में यूएई ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया था. बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को सुरक्षा कारणों के चलते यूएई सिफ्ट किया गया था. अब यूएई पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को भी होस्ट कर सकता है. भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाती है तो, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न्यूट्रल वेन्य पर ही करवाना पड़ सकता है.
UAE and Sri Lanka shortlisted for the Champions Trophy in case of hybrid model.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
- UAE front-runner. (Espncricinfo). pic.twitter.com/cKIZsIXZSX
एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेले थे अपने मैच
भारतीय टीम पहले भी सुरक्षा करणों और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से कई अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान जाने से मना कर चुकी है. अब एक बार फिर पूरी तैयारी है कि बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेजेगा. एशिया कप 2024 में भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके बाद टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में कराया गया था. टीम इंडिया ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.