नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों सुबह-शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दिन में गर्मी महसूस की जा रही है. गुरुवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह साढ़े आठ बजे से पहले लोधी रोड, सफदरजंग, रिज व आया नगर में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कुछ इलाकों में कोहरा देखा जा सकता है. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 24 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. 7-9 फरवरी के बीच तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:00 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 282 रहा. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 172, गाजियाबाद में 205, गुरुग्राम में 225, ग्रेटर नोएडा में 228 और नोएडा में एक्यूआई 195 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 310, अशोक विहार में 322, बवाना में 324, चांदनी चौक में 328, मथुरा रोड में 301, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 327, द्वारका सेक्टर 8 में 318, आईटीओ में 306 और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें :