नई दिल्ली:भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धवन अपने फैंस को अपनी एक्टिंग स्किल्स और फनी अंदाज से एंटरटेन करते हैं. वह इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं.
प्यार से डर नहीं लगाता है इन दिनों पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मंथ का खुमार फैला हुआ है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाने वाला है, जो प्रेमियों का दिन होता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे का खुमार शिखर धवन पर भी चढ़ गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'प्यार से डर नहीं लगाता तो ये ले...' इसके बाद वो एक इंसान को थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं.
शिखर धवन (ANI Photo)
इस वीडियो में उन्होंने लिखा है, वैलेंटाइन डे का महीना, मैं, फरवरी, मार्च और अप्रैल इंसानों के ऊपर लिखा हुआ है. मैं के किरदार में शिखर धवन, फरवरी, मार्च और अप्रैल के किरदार में तीन अन्य लोग नजर आ रहे हैं. मैं यानी शिखर फरवरी (एक व्यक्ति) को थप्पड़ मारते हैं, वह जब गिरने वाला होता है तो उसे मार्च और अप्रैल यानी दो अन्य लोग पकड़ लेते हैं.
प्यार के नाम से बहक गए धवन इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि, शिखर को प्यार और फरवरी यानी वैलेंटाइन डे मंथ के नाम से गुस्सा आ जाता है. इसके बाद वह थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में हैजटैग कर लिखा है वैलेंटाइन डे प्लान. वह प्यार के नाम से पूरी तरह बहक गए और गुस्से में गलत कदम उठाते हुए थप्पड़ जड़ दिया.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग का डायलॉग शिखर ने यूज किया है. इस फिल्म का डायलॉग था, 'थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से लगाता है'. इस डायलॉग सोनाक्षी ने सलमान को बोला था. अब शिखर धवन ने इसका इस्तेमाल किया है.